शनिवार, 29 मार्च 2008

कपिल सिब्बल न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष से मिले

कपिल सिब्बल न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष से मिले
विज्ञान व प्रौद्योगिकी एवं भू-विज्ञान मंत्री, श्री कपिल सिब्बल जो नीदरलैंड की दो दिवसीय द्विपक्षीय यात्रा पर हैं, न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के अध्यक्ष न्यायाधीश रोजलिन हिग्गिंस से मिले । आईसीजे हेग में इसकी बैठक के साथ संयुक्त राष्ट्र का सर्वोपरि न्यायिक अंग है ।
न्यायाधीश हिग्गिंस ने विवादों के निपटारे में न्यायालय के बढते महत्व पर जोर दिया । उन्होंने इन वर्षों के दौरान भारत के योगदान की सराहना भी की । न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष ने आईसीजी को भारत सरकार द्वारा दिये गए समर्थन की सराहना की और न्यायालय के भारतीय सदस्यों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदानों को याद किया । यह न्यायालय म्यूनिसिपल कानूनों के प्रवर्तन में अन्तर्राष्ट्रीय कानून के प्रयोग के मुद्दों पर वर्तमान में जूझ रहा है ।
अपनी यात्रा के दौरान श्री कपिल सिब्बल आर्थिक मामलों के डच मंत्री सुश्री मारिया वान डर हॉवन के साथ विज्ञान, प्रौद्योगिकी और खोज के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं: