बुधवार, 26 मार्च 2008

श्री पचौरी केन्द्रीय सचिवालय सेवाओं (सी.एस.एस.) के लिए एचआरएम गोष्ठी का उद्धाटन करेंगे

श्री पचौरी केन्द्रीय सचिवालय सेवाओं (सी.एस.एस.) के लिए एचआरएम गोष्ठी का उद्धाटन करेंगे
अधिकारियों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने के लिए तिमाही गोष्ठी श्रृंखला
25 मार्च,08/कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग तिमाही संगोष्ठियों की श्रृंखला में कल पहली संगोष्ठी का आयोजन करेगा । इस संगोष्ठी से सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विसेज (सीएसएस) के अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा । संगोष्ठी का उद्धाटन कार्मिक, सार्वजनिक आपत्तियां एवं पेंशन मंत्रालय राज्य मंत्री श्री सुरेश पचौरी करेंगे ।
इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य मानव संसाधन प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को विभाग की नवीनतम तकनीकों और गतिविधियों के बार में केन्द्रीय सचिवालय के कर्मचारियों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाना है ।
इस संगोष्ठी में श्री पचौरी के अलावा श्री सत्यानंद मिश्र, सचिव (कार्मिक), डॉ0 प्रीतम सिंह और प्रो0 आभा चतुर्वेदी (दोनो गुड़गांव एम डी आई से), डॉ0 संतरुप मिश्र, निदेशक, आदित्य बिड़ला प्रबंधन निगम लि0 और श्री हसमुख अधिया, प्रधान सचिव, गुजरात सरकार आदि भाग लेंगे

कोई टिप्पणी नहीं: