शनिवार, 29 मार्च 2008

प्रेस नोट बिहार तथा उत्तर प्रदेश में राज्य विधानपरिषदों के स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवर्षीय चुनाव

प्रेस नोट बिहार तथा उत्तर प्रदेश में राज्य विधानपरिषदों के स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवर्षीय चुनाव
बिहार तथा उत्तर प्रदेश के राज्य विधान परिषदों के स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 19 सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2008 को समाप्त हो रहा है। इसकी विस्तृत जानकारी सारणी में दी गई है ऱ्
अत: उपरोक्त सीटों को भरने के लिए चुनाव आयोग ने बिहार तथा उत्तर प्रदेश में स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के राज्य विधान सभा द्विवर्षीय चुनाव निम्नलिखित तिथियों पर कराने का निर्णय लिया है ।
1. अधिसूचना जारी 2 अप्रैल, 2008 (बुधवार)
2. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 9 अप्रैल, 2008 (बुधवार)
3. नामांकन पत्र की जांच 10 अप्रैल, 2008 (वृहस्पतिवार)
4. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2008 (शनिवार)
5. मतदान करने की तिथि 28 अप्रैल, 2008 (सोमवार)
6. मतदान का समय सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक
7. मतगणना (सुबह 8.00 बजे से) 30 अप्रैल, 2008 (बुधवार)
8. तिथि जिससे पहले चुनाव पूरा कर लिये जाएंगे - 5 मई, 2008 (सोमवार)

बिहार विधासभा परिषद
(स्नातक निर्वाचन क्षेत्र)
क्र.सं. सदस्य का नाम निर्वाचन क्षेत्र का नाम सेवानिवृत्त होने की तिथि
1. श्री दिलीप कुमार चौधरी दरभंगा स्नातक 6.5.2008
2. श्री आज़ाद गांधी पटना स्नातक 6.5.2008
3. श्री देवेटा चन्द्र ठाकुर तिरहुत स्नातक 6.5.2008
4. श्री बीरकेश्वर प्रसाद सिंह कोसी स्नातक 6.5.2008
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
1. श्री केदार पांडे सारन शिक्षक 6.5.2008
2. श्री नरेन्द्र प्रसाद सिंह तरहुत शिक्षक 6.5.2008
3. श्री बासुदेव सिंह दरभंगा शिक्षक 6.5.2008
4. श्री नबल किशोर यादव पटना शिक्षक 6.5.2008

उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

1. श्री शिवपाल सिंह लखनऊ डिविजन स्नातक 6.5.2008
2. श्री केदार नाथ सिंह बनारस डिविजन स्नातक 6.5.2008
3. डॉ. यज्ञदत्त शर्मा इलाहाबाद-झांसी डिविजन स्नातक 6.5.2008
4. श्री हरिनाथ यादव आगरा डिविजन स्नातक 6.5.2008
5. श्री हेम सिंह पुनडीर मेरठ डिविजन स्नातक 6.5.2008
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
1. सुभाष चंद्र शर्मा बरेली-मुरादाबाद डिविजन 6.5.2008
2. श्री देवी दयाल शास्त्री लखनऊ डिविजन शिक्षक 6.5.2008
3.श्री पंचानन राज की मृत्यु से खाली सीट गोरखपुर-फैजाबाद डिविजन शिक्षक 6.5.2008
4. डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र बनारस डिविजन शिक्षक 6.5.2008
5. श्री ओम प्रकाश शर्मा मेरठ डिविजन शिक्षक 6.5.2008
6. श्री जगवरी किशोर जैन आगरा डिविजन शिक्षक 6.5.2008

कोई टिप्पणी नहीं: