शुक्रवार, 28 मार्च 2008

आज इंदौर-दर्शन बस का लोकार्पण

आज इंदौर-दर्शन बस का लोकार्पण
पर्यटन राज्य मंत्री श्री तुकोजीराव पंवार करेंगे
28 मार्च 08/मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की श्रृंखला में इंदौर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के लिये इंदौर-दर्शन बस शनिवार 29 मार्च से शुरू की जा रही है। पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री तुकोजीराव पंवार इस इंदौर-दर्शन बस का लोकार्पण अपरान्ह 3.00 बजे इंदौर में करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर की महापौर डॉ. श्रीमती उमा शशि शर्मा करेंगी।
यह बस इंदौर स्थित रविन्द्र नाटय गृह से प्रतिदिन प्रात: 9.00 बजे प्रारंभ होकर खजराना मंदिर, राजकीय संग्रहालय, चिड़ियाघर, लाल बाग, कांच का मंदिर, राजवाड़ा एवं कृष्णपुरा की छतरियां का भ्रमण कराते हुए वापिस रविन्द्र नाटय गृह इंदौर पहुंचेंगी।
इंदौर-दर्शन के लिये बस किराया वयस्क हेतु 60 रुपये प्रति व्यक्ति एवं बच्चों के लिये 30 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा इसके पूर्व भी भोपाल, जबलपुर, उज्जैन एवं ग्वालियर दर्शन के लिये स्थानीय भ्रमण हेतु बसों का संचालन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: