शनिवार, 29 मार्च 2008

आंध्र प्रदेश को त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय मदद मिली

आंध्र प्रदेश को त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय मदद मिली
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश राज्य सरकार को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2007-08 के दौरान केन्द्र द्वारा प्रायोजित त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम (एआरडब्ल्यूएसपी) सामान्य कार्यक्रम के राजीव गांधी राष्ट्रीय पेयजल मिशन के अंतर्गत 281.78 करोड़ रुपये के मूल आबंटन के सम्मुख दूसरी किस्त जारी करते हुए लगायी गयी कटौतियों को पुनर्स्थापित करने के लिए 63.93 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है।
इस स्वीकृति के अंतर्गत जारी किये गए कोषों में से 15 प्रतिशत तक का उपयोग प्रयोग एवं निर्वाह के लिए किया जा सकता है और कोषों में से 5 प्रतिशत तक का उपयोग जारी रखने के उपायों पर किया जाएगा। ग्रामीण आवासों और स्कूलों को पानी की सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्कीमों के क्रियान्वयनपूर्णन के लिए इसे जारी किया जा रहा है। त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम नियमावलियों में निर्धारित प्राथमिकताओं का और समय-समय पर जारी किये गए अन्य निर्देशों के माध्यम से ग्रामीण आवासों और स्कूलों को शामिल करने के लिए अनुसरण किया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: