मंगलवार, 25 मार्च 2008

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली : रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में करें अवलोकन (त्रुटि हो तो दें आवेदन)

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली : रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में करें अवलोकन (त्रुटि हो तो दें आवेदन)

25 मार्च 08/फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अवलोकन कार्यालयीन दिवसों और कार्यालयीन समय में जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में कर सकते हैं। अवलोकन कर आप आश्वस्त हो सकते हैं कि आपका नाम, फोटो, पता आदि निर्वाचक नामावली में सही-सही है और यदि कहीं त्रुटि है तब आप कार्यालय में ही उपलब्ध आवेदन प्रपत्र में जानकारी भरकर त्रुटि सुधार के लिए दे सकते हैं। जांच उपरांत त्रुटि सुधार किया जायेगा। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.के. माथुर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मतदाता सूचियों के सतत अद्यतनीकरण के कार्य की जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर कोचर ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2008 प्राप्त दावे, आपत्तियों के आधार पर मुद्रित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 फरवरी को किया गया और तभी से मतदाता सूची अवलोकन के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 गोविंदपुरा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तहसील हुजूर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 149 भोपाल दक्षिण के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नजूल अधिकारी टी.टी. नगर कार्यालय, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 150 भोपाल उत्तर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नजूल अधिकारी बैरागढ़ वृत्त और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 151 बैरसिया के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया के कार्यालय में मतदाता सूचियां अवलोकन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण माह जून 2008 में किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: