मंगलवार, 25 मार्च 2008

पंचायतों के उपनिर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी

पंचायतों के उपनिर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी

25 मार्च 08/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतो में उपनिर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये मतदाता सूची एक जनवरी 2008 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार होगी।
ये मतदाता सूचियां उन पंयायतो के लिये तैयार किया जाना है जिनका कार्यकाल जून-जुलाई 2008 को समाप्त हो रहा है। इसके अलावा नवगठित पंचायत या 31 मार्च तक रिक्त पंच, सरपंच, जनपद पंचायत, सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के पद की पूर्ति के लिए उपनिर्वाचन होना है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची तैयार करने के कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची 8 अप्रैल को तैयार की जायेगी। जिसका मुद्रण 15 अप्रैल को किया जायेगा।
प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन तथा दावे एवं आपत्तियों प्राप्त करने का कार्य 23 से 30 अप्रैल तक किया जायेगा। ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियाँ 8 मई तक तथा अनुपूरक सूचियों का टंकण अथवा मुद्रण तथा अनुपूरक सूचियों मूल (प्रारंभिक) सूचियों के साथ 12 मई तक जोड़ी सकेंगी।
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 14 मई को किया जायेगा। मतदाता सूची विक्रय के लिए 15 मई से उपलब्ध रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: