सोमवार, 24 मार्च 2008

अमनपरस्ती, भाईचारे और तरक्की के माहौल में इजाफे की जरूरत - डा. जाखड़

अमनपरस्ती, भाईचारे और तरक्की के माहौल में इजाफे की जरूरत - डा. जाखड़
24 मार्च 08/राज्यपाल डा. बलराम जाखड़ ने रविवार को विदिशा में रिमझिम बारिश के चलते महफिल-ए-मुशायरा की शमा रौशन की। होली और मिलाद उन्नबी के मौके पर आयोजित इस मुशायरे में डा. जाखड़ ने कहा कि आज इन्सानी समाज में अमनपरस्ती, भाई चारे और तरक्की के माहौल में इजाफे की सख्त जरूरत है। यह अहम काम शायरों, कवियों और साहित्यकारों से बेहतर कोई नहीं कर सकता।
राज्यपाल डा.जाखड़ ने हिन्दुस्तान की आजादी की लड़ाई में शायरों, कवियों और साहित्यकारों द्वारा लोगों में पैदा किये गये जज्बे को याद करते हुए कहा कि आज भी उसी जज्बे को पुख्ता बनाने की जरूरत है। मुशायरे के इस मंच को आम आदमी की तफरीह और मसअले को उठाने का जरिया बनाया जाए। डा. जाखड़ ने देर रात तक मुशायरे का लुत्फ उठाया और शायरों की होस्लाअफजाई की। इस अवसर पर वित्तमंत्री श्री राघव जी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: