बुधवार, 26 मार्च 2008

आगामी सत्र से एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 11वीं में सी.बी.एस.ई. पाठयक्रम होगा

आगामी सत्र से एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 11वीं में सी.बी.एस.ई. पाठयक्रम होगा
कुँवर विजय शाह की अध्यक्षता में ट्रायवल वेलफेयर रेसिडेंसियल सोसायटी की बैठक संपन्न
26 मार्च,08/अनुसूचित जनजाति के अध्ययनरत् विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा एवं दक्षता के लिये एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र में कक्षा 11वीं में सी.बी.एस.ई. पाठयक्रम प्रारंभ किया जायेगा। यह निर्णय विद्यार्थियों को विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में अध्ययन कराने के लिये लिया गया है। एकलव्य विद्यालय आगामी सी.बी.एस.ई के शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से निर्धारित समय से प्रारंभ हों, इसके लिये जिला अधिकरियों को निर्देश दिये जाये कि एक कैलेण्डर घोषित कर समय अवधि में शैक्षणिक गतिविधियां पूर्ण की जायें। यह निर्णय आदिम जाति कल्याण तथा वन मंत्री कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में गत दिवस म.प्र. ट्रायबल वेलफेयर रेसिडेंशियल एण्ड आश्रम एजूकेशनल इंस्टीटयूशन सोसायटी की संचालक मण्डल की बैठक में लिया गया।
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा गठित मध्यप्रदेश ट्रायवल वेलफेयर रेसिडेंसियल एण्ड आश्रम एजूकेशनल इंस्टीटयूशन सोसायटी भोपाल के निर्देशन में प्रदेश में 12 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय आदिवासी जिलों में संचालित है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सात प्राचार्यो के पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर पूर्ति के लिये शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल के सेवारत प्राचार्यो को एक उच्च वेतनमान अथवा 10 प्रतिशत प्रतिनियुक्ति भत्ता दिया जायेगा। केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल के आवेदकों से निगोशियेशन करके वेतन निर्धारित करने एवं निशुल्क आवास, 80 यूनिट फ्री बिजली, निशुल्क पेयजल दिये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अन्य शिक्षकीय पदों को नवोदय विद्यालय तथा केन्द्रीय विद्यालय के समान रिक्त पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।
आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2008-09 के शिक्षा सत्र में समस्त विद्यालयों में व्यावसायिक पाठयक्रम प्रारंभ कराये जायेंगे। गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के व्याख्याताओं को उच्च प्रशिक्षण विभाग द्वारा कराया जायेगा। इसके अलावा प्रशिक्षित व्याख्याता तथा शिक्षकों को 10 प्रतिशत प्रतिनियुक्ति भत्ता भी दिये जाने का भी निर्णय लिया गया।
संचालक मण्डल की बैठक में प्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण विभाग श्री ओ.पी. रावत एवं अपर आयुक्त आदिवासी विकास श्री जी.एस. नेताम, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: