मंगलवार, 25 मार्च 2008

छात्रावास-आश्रम एवं योजनाओं की आवंटित राशि का शत-प्रतिशत उपयोग के निर्देश

छात्रावास-आश्रम एवं योजनाओं की आवंटित राशि का शत-प्रतिशत उपयोग के निर्देश

आवंटित राशि लेप्स होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी

25 मार्च 08/आदिवासी विकास विभाग द्वारा छात्रावास-आश्रम, अनुदान, उत्कृष्टता शिक्षा केन्द्र एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत पृथक आवंटन का शत-प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में पर्याप्त रुचि लेने तथा आवंटित राशि से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित न रहें यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में आयुक्त आदिवासी विकास श्री जयदीप गोविंद ने समस्त सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देशित किया है कि योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाये तथा आवंटित राशि का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाये। आवंटित राशि लेप्स होने पर संबंधित के विरुध्द सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: