मंगलवार, 25 मार्च 2008

मसाला उत्पादन को बढ़ावा देने एक लाख 18 हजार से अधिक मसाला मिनीकिट वितरित

मसाला उत्पादन को बढ़ावा देने एक लाख 18 हजार से अधिक मसाला मिनीकिट वितरित
25 मार्च 08/उद्यानिकी विभाग द्वारा मसाले वाली फसलों के क्षेत्र एवं उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मसाला मिनीकिट योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत उद्यानिकी किसानों को एक लाख 18 हजार से अधिक मसाला बीज मिनिकिट वितरित किये गये हैं।
इस योजना के तहत मसालों में धनिया, मिर्च, लहसुन, हल्दी आदि के उन्नतिशील बीजों के मिनिकिट वितरित किये जाते हैं। विभाग द्वारा उद्यानिकी किसानों को अब तक एक लाख 18 हजार से अधिक मिनिकिट वितरित किये गये हैं।
योजना के अंतर्गत धनिया एवं मिर्च के लिये 100 रुपये, लहसुन के लिए 2 सौ, अदरक के लिये 350 व हल्दी के लिये 250 रुपये ने उन्नतिशील बीजों के मिनीकिट वितरित किये जाते हैं।
वर्ष 2006-07 में एक लाख 17 हजार से अधिक मसाला मिनीकिट किसानों के खेतों पर डाले गये हैं। इसी प्रकार से वर्ष 2007-08 में अब तक एक लाख 18 हजार से अधिक मसाला मिनीकिट वितरित किये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: