शनिवार, 28 जून 2008

सरकारी अस्पतालों में बदला इलाज का वक्त

सरकारी अस्पतालों में बदला इलाज का वक्त
सुबह आठ और शाम पांच बजे से खुलेंगे अस्पताल, इमरजेंसी डयूटी अलग से रहेगी, नई व्यवस्था एक जुलाई से, जाँचे गये मरीजों का ब्यौरा भी देंगे डाक्टर, प्रयोगशाला और एक्स-रे का काम सुबह नौ बजे से
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को जनआकांक्षाओं के अनुरूप तैयार किए जाने की कोशिशों में आज एक और कड़ी जोड़ते हुए इन संस्थाओं में इलाज का नया वक्त तय कर दिया गया है। अब दो शिफ्टों में ये अस्पताल काम करेंगे। राज्य सरकार के इस सिलसिले में जारी आदेश के मुताबिक सारे सरकारी अस्पताल अब सुबह की शिफ्ट में आठ से चलकर दोपहर एक बजे तक खुले रहेंगे। शाम को इनका वक्त पांच से छह बजे तक रहेगा। इमरजेंसी डयूटी इस तयशुदा वक्त से अलग रहेगी यानी जब भी इसकी जरूरत हो डॉक्टरों को डयूटी बजाना होगी। प्रशासकीय कसावट लाने के लिये यह भी तय किया गया है कि डॉक्टर अब अस्पताल की डयूटी और बाहर भी उनके द्वारा जाँचे जाने वाले मरीजों का ब्यौरा पेश करेंगे। प्रयोगशाला में जाँच के लिये नमूनों को दोपहर एक बजे तक इकट्ठा किया जायेगा और इनमें जाँच का काम सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। नई व्यवस्था एक जुलाई, 2008 से लागू होगी।
राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में बाहर के और भर्ती मरीजों की चिकित्सा जाँच के लिये अब तक निर्धारित सुबह नौ से शाम चार बजे तक के वक्त को आज एक आदेश के जरिये बदल दिया है। मरीजों और डॉक्टरों की सहूलियत के मद्देनजर इसके पहले तयशुदा वक्त को बहाल किया गया है। आदेश के मुताबिक जिला और नगर पालिक निगम मुख्यालयों के सरकारी अस्पताल और औषधालय अब बाहरी और भर्ती मरीजों की जाँच के लिये सुबह आठ से दोपहर एक बजे या काम खत्म होने तक तथा शाम को पांच से छह बजे या काम खत्म होने तक चलते रहेंगे। यह तयशुदा नया वक्त ही प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और औषधालयों के लिये भी लागू होगा।
बेहतर किस्म के इलाज और बाहरी और भर्ती मरीजों की सहूलियत को देखते हुए प्रयोगशालाओं में नमूनों को इकट्ठा करने और फिर परीक्षण करने का वक्त भी मुकर्रर किया गया है। इस सिलसिले में की गई व्यवस्था बायोकेमिकल, पैथालॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, डेन्टल और फिजियोथेरेपी पर लागू होगी। नमूनों का संकलन दोपहर एक बजे तक होगा और जिला चिकित्सालयों तथा सिविल अस्पतालों में पैथालॉजी प्रयोगशाला और एक्स-रे का काम सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेगा।
आदेश में साफ कर दिया गया है कि नए तयशुदा वक्त के अलावा आपातकालीन डयूटी के लिये भी डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। ऐसे मामलों में वे अपने मरीजों को दिन हो या रात, कभी भी जाकर देखेंगे। जिन डॉक्टरों के प्रभार में पलंग हैं वे सुबह और शाम दोनो वक्त वार्डों का राउण्ड लेंगे। विशेषज्ञों और चिकित्सा अधिकारियों को यह भी पुख्ता करना होगा कि बाह्य रोगी विभाग में अपने पहले देखे गये मरीज को भी वे हर दिन देख लें।
एक और कड़ी हिदायत यह दी गई है कि सभी चिकित्सा अधिकारी अस्पताल के मुख्य अधीक्षक या अधीक्षक द्वारा तय किये गये इंतजाम के मुताबिक अस्पताल के भीतर जाँचे जाने वाले मरीजों का पूरा ब्यौरा पेश करेंगे। यही ब्यौरा उनके द्वारा बाहर देखे जाने वाले मरीजों को लेकर भी पेश करना होगा।

नर्मदा घाटी विस्थापितों को पंजीयन तथा स्टॉम्प शुल्क में छूट की अवधि बढ़ी

नर्मदा घाटी विस्थापितों को पंजीयन तथा स्टॉम्प शुल्क में छूट की अवधि बढ़ी
राज्य शासन द्वारा नर्मदा घाटी परियोजनाओं के कारण विस्थापित हुए परिवारों को पुनर्वास में दी गई विभिन्न सुविधाओं में स्टॉम्प डयूटी तथा पंजीयन शुल्क में छूट भी सम्मिलित है। परियोजनाओं से विस्थापित परिवार उनकों प्राप्त मुआवजे और अनुदान रा6ा से मध्यप्रदे6ा की सीमा में कृषि भूमि अथवा अन्य अचल संपत्ति क्रय करने पर लगने वाला पंजीयन तथा स्टॉम्प शुल्क माफ रहता है। इस शुल्क का भुगतान नर्मदा घाटी विकास प्राधिका द्वारा किया जाता है। पंजीयन और स्टॉम्प शुल्क में छूट की यह अवधि 31 मार्च 2008 तक थी। प्राधिकरण ने विस्थापितों के हित में इस छूट को 31 मार्च 2011 तक कर दिया है। इस आदे6ा से परियोजना विस्थापितों को अचल संपत्ति क्रय करने में स्टॉम्प और पंजीयन शुल्क में छूट अब निरंतर जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि सरदार सरोवर, इंदिरा सागर और ओंकारे6वर परियोजना सहित मान और जोबट परियोजनाओं के विस्थापित किसानों द्वारा बड़ी संख्या में कृष्भिूमि खरीदने में इस सुविधा का लाभ उठाया गया है।

नर्मदा घाटी परियोजना नहरों के कार्य को गति देने के लिए भू-अर्जन की विशेष कार्य योजना

नर्मदा घाटी परियोजना नहरों के कार्य को गति देने के लिए भू-अर्जन की विशेष कार्य योजना
आपात प्रावधान के अंतर्गत किसानों को मुआवजे की 80 प्रतिशत राशि का अग्रिम भुगतान
नर्मदा घाटी की इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, और बरगी डायवर्जन परियोजना नहरों के निर्माण कार्य को गति देने के लिए भू-अर्जन की विशेष कार्य योजना को आज यहां उच्च स्तरीय बैठक में अनुमोदन दिया गया। कार्य योजना के तहत भू-अर्जन से संबंधित सभी जिलों में भू-अर्जन कार्यो के लिए जिला कलेक्टरों को संविदा आधार पर आवश्यक अमला नियुक्त करने के अधिकार दिये गये है। इसके अंतर्गत जिला कलेक्टर संविदा आधार पर सेवा निवृत्त प्रथम श्रेणी राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों की सेवाए भू-अर्जन कार्यो के लिए ले सकेगे। भू-अर्जन कार्यो के लिए जहां आवश्यक होगा वहां प्राधिकरण द्वारा कार्यालय भवन की सुविधा भी सुलभ कराई जायेगी। भू-अर्जन से संबंधित कार्यो के लिए प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन को आवश्यक कम्प्यूटर और कम्प्यूटर ऑपरेटर भी दिये जायेगे। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप भार्गव ने आज यहा परियोजना क्षेत्रों से संबंधित जिले के कलेक्टरों, प्राधिकरण के भू-अर्जन अधिकारियों तथा मुख्य अभियंताओं की बैठक में इस कार्य योजना के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जहां आवश्यक हो वहां भू-अर्जन के आपात प्रावधानों का उपयोग करते हुए भूमि स्वामी को मुआवजे की 80 प्रतिशत राशि का तत्काल अग्रिम भुगतान कर दिया जाये। श्री भार्गव ने कहा की भू-अर्जन कार्यो में प्राधिकरण के मैदानी इंजीनियर, भू-अर्जन अधिकारी तथा नहर निर्माण करने वाली एजेंसी के समन्वित प्रयास किये जायें। कार्य योजना के तहत नहर के लिए अर्जित भूमि पर मानसून अवधि का उपयोग करते हुए प्रस्तावित पक्के कार्यो को करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में संबंधित निर्माण एजेंसियों के वर्षाकालीन कार्य लक्ष्य निर्धारित किये गये।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सरदार सरोवर, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, मान तथा जोबट परियोजनाओं के लिए बनाई गई मानसून आपात कार्य योजना लागू किये जाने के संबंध में संबंधित कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस अवधि में अस्थाई केम्पो और पुनर्वास स्थलों पर मौसमी बीमारियों की रोक थाम के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल आज ''उषा किरण योजना'' का शुभारंभ करेंगी

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल आज ''उषा किरण योजना'' का शुभारंभ करेंगी
राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल प्रदेश प्रवास के तीसरे दिन 29 जून को शाम छह बजे स्थानीय रविन्द्र भवन में हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और स्वाबलंबन की महत्वाकांक्षी योजना ''उषा किरण योजना'' का शुभारंभ करेंगी। इस अवसर पर श्रीमती पाटिल योजना पर केन्द्रित एक पुस्तिका का विमोचन भी करेंगी। शुभारंभ समारोह में राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले भी उपस्थित रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों पर पूर्ण रोक लगाने और महिलाओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ''घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम-2005'' के तहत उषा किरण योजना बनाई है। योजना में महिलाओं और बच्चों के प्रति जेण्डर पर आधारित हिंसा की सभी कार्यवाहिया जैसे कि शारीरिक, लैंगिक, यौनिक मौखिक, भावनात्मक और आर्थिक हिंसा के विरुध्द संरक्षण और सहायता का प्रावधान किया गया है। इस योजना से महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा और बच्चों की अच्छी परवरिश सम्भव हो सकेगी।
योजना के तहत प्रत्येक जिले में एक हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है। इस केन्द्र में एक टेलीफोन रहेगा जिसके नम्बर का समुचित प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस केन्द्र में चौबीसो घंटे एक न एक आपरेटर उपस्थित रहेगा ताकि पीड़ित महिला के फोन आने पर उसे तत्काल सहायता के लिये प्रभारी अधिकारी के सामने पहुंचाया जा सके।
योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में शेल्टर होम की स्थापना प्रस्तावित है। वर्तमान में चार जिलों में नारी निकेतन और आठ जिलों में स्वाधार गृह संचालित हैं। शेष जिलों में आश्रयगृह की सुविधा वाले सेवा प्रदाता को पंजीकृत कर अनुदान दिया जायेगा। केन्द्र शासन द्वारा स्वाधार गृह के प्रस्ताव के मंजूर होने तक हेल्प डेस्क से प्रताड़ित महिला-बच्चों को अस्थायी आश्रय, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, चौबीस घंटे हेल्पलाईन, आवश्यक प्रशिक्षण, आर्थिक सहायता, विपणन व्यवस्था, आर्थिक समृध्दि और पुनर्वास तथा सूचना बैंक की सेवाएं दी जायेंगी। इन सेवाओं के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, विधि, स्वास्थ्य और अन्य संबंधित विभाग उत्तरदायी होंगे। पीड़िता के पुनर्वास के लिये रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग सहयोग करेंगे।
योजना की मानीटरिंग एवं समन्वय के लिये जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संरक्षण अधिकारी उषा किरण योजना और जिला अभियोजन अधिकारी सदस्य होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी समिति के पदेन सचिव होंगे।

किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाय

किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाय
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण बैंक की वार्षिक साधारण सभी की 46वीं बैठक सम्पन्न
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की वार्षिक साधारण सभा की 46वीं बैठक में अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल ने कहा कि किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ अवश्य दिया जाय लाभान्वित कृषकों की सूचियां 30 जून 2008 के पूर्व तक सभी जिला बैकों के सूचना पटल पर लगाई जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऋण माफी#ऋण राहत योजना का प्रभाव बैकों की वसूली पर अवश्य पड़ेगा। आगामी वसूली की रूपरेखा अभी से तैयार की जाय।
श्री भटोल ने कहा कि वैद्यनाथन कमेटी की अनुशंसा के अनुसार जिला बैकों की हानियों की भरपाई 31 मार्च 07 की स्थिति के आधार पर की जाना है। इसके लिए 474.11 करोड़ के प्रस्ताव शासन#नावार्ड को भिजवाये गए है ऋण माफी की योजना के प्रभाव को दृष्ट्रिगत रखते हुए वैद्यनाथन कमेटी में प्राप्त होने वाली राशि 31 मार्च 08 स्थिति के आधार पर प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे है। विगत वर्षों से नावार्ड द्वारा ऋण पात्रता मानदंड के राज्य बैंक की वसूली से सम्बध्द किए जाने के कारण जिलों बैकों के ऋण वितरण के लक्ष्य कम प्राप्त हुए हैं। इसके परिणामस्वरूप बैकों के ऋण व्यापार में भारी गिरावट आई है। श्री भटोल ने कहा कि जिला बैकों के स्तर पर हुई वसूली को आधार मानकर पात्रता निर्धारित की जावे या नावार्ड को वर्ष में भुगतान की गई राशि तक कार्यक्रम उपलब्ध कराया जावे।
राज्य शासन की गारंटी पर बैंक द्वारा नावार्ड से राशि का आहरण कर ऋण वितरण के लिए जिला बैकों को फंड उपलब्ध कराए जाते हैं। ऋण पत्रों की वार्षिक देयताएँ जुलाई एव जनवरी में देय होती है जिसका भुगतान करना वैधानिक रूप से अनिवार्य है अन्यथा नावार्ड बैंक को डिफाल्टर की श्रेणी में रखकर पुनर्वित्त बंद कर सकता है। नावार्ड के मापदण्ड के अनुसार वर्ष 2008-09 में 72 करोड़ 72 लाख का ऋण वितरण किया जा सकेगा। जिसमें नावार्ड से 68 करोड़ 83 लाख का पुनर्वित्त प्राप्त होगा। ऋण माफी#ऋण वसूली के कारण वसूली की स्थिति में सुधार के बाद नावार्ड से असीमित पात्रता प्राप्त होने की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए 200 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। बैंक सतत प्रयासरत है कि जिला बैकों को दीर्घकालीन कृषक सदस्यों को अल्पकालीन ऋण उपलब्ध हो। वार्षिक साधारण सभा की बैठक में वर्ष 2006-07 का वार्षिक प्रतिवेदन और अंकेक्षण प्रतिवेदन को स्वीकार किया जाकर वर्ष 2008-09 के बजट एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा वर्ष 2006-07 के अर्जित शुध्द लाभ विभाजन को स्वीकृति दी गई। बैठक में विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आज हज-2008 की कुरआ अंदाजी (ड्रा) कार्यक्रम का आयोजन

आज हज-2008 की कुरआ अंदाजी (ड्रा) कार्यक्रम का आयोजन
मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी के माध्यम से इस साल हज-2008 में जाने वाले इच्छुक हज यात्रियों के लिये कुरआ अंदाजी (ड्रा) का कार्यक्रम रविवार 29 जून को प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम राजधानी के बाग़ो बहार, होटल इम्पीरियल सेवरे के सामने, वी.आई.पी. रोड, खानूगांव में आयोजित किया गया है।

पदस्थापनाएं

पदस्थापनाएं
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी किये गये आदेश में अवकाश से लौटने पर श्री अनिरूध्द मुकर्जी को अपर सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ किया है।
इसी आदेश में सामाजिक न्याय तथा जेल विभाग में अपर सचिव श्री जब्बार ढाकवाला को अपर सचिव महिला एवं बाल विकास और श्री एस.एन. शर्मा को स्कूल शिक्षा विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ललित दाहिमा को उप सचिव, सामाजिक न्याय एवं जेल विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।

किसानों को खाद बीज समय पर उपलब्ध कराना विपणन संघ की जिम्मेदारी

किसानों को खाद बीज समय पर उपलब्ध कराना विपणन संघ की जिम्मेदारी
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव ने आज विपणन संघ के 38 वें वार्षिक व्यापक सम्मेलन में कहा कि विपणन संघ वर्तमान में अपने परम्परागत व्यवसायों को कर रहा है। विगत वर्ष से रासायनिक खाद की देशव्यापी कमी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा डी.ए.पी. के आयात के लिए विपणन संघ को नोडल एजेंसी घोषित किया गया है। किसानों को खाद-बीज समय पर उपलब्ध कराना विपणन संघ की जिम्मेवारी है विपणन संघ द्वारा खरीफ वर्ष 2007 में 2 लाख 70 हजार टन डी.ए.पी. के आयात की व्यवस्था भारत सरकार की अधिकृत एजेंसी मेसर्स इंडियन पोटाश लिमिटेड के माध्यम से की गई उक्त व्यवस्था के लिए धनराशि राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई। मार्जिन मनी तथा बैंक से शासकीय गारंटी पर स्वीकृत कराई गई साख सीमा से की गई। विपणन संघ द्वारा की गई व्यवस्था से प्रदेश में जहां गत वर्ष खाद की पर्याप्त उपलब्धता बनी रही वहीं अन्य राज्यों को कमी का सामना करना पड़ा।
श्री भार्गव ने कहा कि विपणन संघ एवं राज्य सरकार द्वारा समय पर की गई उर्वरक व्यवस्था की भारत सरकार स्तर पर भी सराहना की गई। वर्ष 2008-09 में डी.ए.पी.एन.पी.के. आदि उर्वरकों की कमी को देखते विपणन संघ द्वारा राज्य शासन को अवगत कराते हुए खाद की उपलब्धता कराने की पहल की गई एवं इस पहल के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा विपणन संघ को वर्ष 2008-09 के 8 लाख टन डी.ए.पी. आयात करने के निर्देश दिए गये। विपणन संघ द्वारा खरीफ सीजन 2008 में 3 लाख 30 हजार टन डी.ए.पी. की व्यवस्था की गई है। इसके तहत प्रदायकों द्वारा डी.ए.पी. की पूर्ति की जा रही है। प्रदेश में वर्तमान में डी.ए.पी. के साथ अन्य खाद की पर्याप्त उपलब्धता है।
प्रदेश के किसानों से 2 लाख 37 हजार टन गेहूँ का उपार्जन किया गया। प्रदेश में कृषि यंत्रों का व्यवसाय राज्य शासन द्वारा स्वतंत्र किए जाने के बावजूद भी विपणन संघ द्वारा वर्ष 2007-08 में लगभग 22 करोड़ के कृषि यंत्रों का व्यवसाय करने में सफलता मिली है। इस वर्ष लगभग 19 करोड़ का कीटनाशक भी विक्रय किया गया है। विपणन संघ द्वारा वर्ष 2007-08 में लगभग 1 लाख 58 हजार क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है।
परंपरागत व्यवसायों के साथ निजी व्यवसाईयों एवं नेफेड के साथ संयुक्त भागीदारी में कृषि जिंसों की व्यवसायिक खरीदी पेट्रोल पंपों का संचालन, बीमा व्यवसाय तथा शासकीय अर्ध्दशासकीय एवं अन्य संस्थाओं के लिए गोदामों एवं भवन की निर्माण एजेंसी के रुप में भी कार्य करना प्रारंभ किया है।
बैठक में मध्य प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष श्री किशन सिंह भटोल, प्रबंध संचालक श्री एम. गोपाल रेड्डी के अलावा अन्य प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विपणन संघ के सचिव श्री अजय दीक्षित ने किया।

हिन्दी सांस्कृतिक विरासत और एक अन्तर्राष्ट्रीय भाषा : श्रीमती प्रतिभा पाटील

हिन्दी सांस्कृतिक विरासत और एक अन्तर्राष्ट्रीय भाषा : श्रीमती प्रतिभा पाटील
हिन्दी हमारी एकता और सांस्कृतिक मूल्यों का आईना, राष्ट्रपति मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के कार्यक्रम में
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील ने कहा है कि हिन्दी एक प्राचीन भाषा है, यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है और अब यह अन्तर्राष्ट्रीय भाषा बन गयी है। हिन्दी हमारी एकता, सांस्कृतिक मूल्यों, दर्शन, विचारों और नैतिक मूल्यों का आईना है। कार्य में एकरूपता के लिये हिन्दी का मानक साफ्टवेयर विकसित किया जाना चाहिये। राष्ट्रपति श्रीमती पाटील आज इंदौर में मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के सभागृह के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने यहां संस्कृत शोध केन्द्र का उद्धाटन भी किया। समारोह में राज्यपाल डॉ.बलराम जाखड़ और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद थे।
राष्ट्रपति श्रीमती पाटील ने कहा कि हिन्दी का मूल स्त्रोत संस्कृत है। हिन्दी भाषा के क्रमिक विकास के फलस्वरूप 19 वीं शताब्दी में यह अपने वर्तमान स्वरूप में आई। देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिन्दी एक वैज्ञानिक भाषा है। देश को एकता के सूत्र में बाँधने की शक्ति केवल हिन्दी में है। हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमारी संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों के बारे में जानकारी देने का मुख्य स्त्रोत भाषा ही है। किसी भी राष्ट्र के विकास तथा प्रगति में भाषा का बहुत योगदान होता है। यदि देश के नागरिकों को अच्छा, सरल, सुबोध और उपयोगी साहित्य पढ़ने को मिलता है तो लोग ज्ञानवान, क्षमतावान, जागरूक और कौशल निपुण हो सकते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में आए क्रांतिकारी परिवर्तन ने घर-घर, गाँव-गाँव में टेलीविजन पहुंचा दिया है। अनेक नए हिन्दी चैनल भी शुरू हुए हैं। इस क्रांतिकारी परिवर्तन से हिन्दी की एक लहर-सी चल पड़ी है। आज सभी हिन्दी के महत्व को पहचानने लगे हैं। संचार और प्रौद्योगिकी के इस युग में विविध हिन्दी साफ्टवेयर प्रयोग में लाए जा रहे हैं। हमें मानकसाफ्टवेयर बाजार में लाना चाहिये ताकि कार्य में एकरूपता आए। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के हमारे युवा विशेषज्ञ निश्चित ही यह काम कर सकते हैं। हिन्दी को आगे लाकर कम्प्यूटर जगत में एक नई क्रांति लानी चाहिये ताकि हिन्दी को एक मजबूत तकनीकी आधार मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत में ही नहीं पूरे विश्व में हिंदी भाषा का प्रयोग बढ़ रहा है और इसके प्रति दिलचस्पी पैदा हो रही है। अरब देशों, यूरोप, अमरीका तक भी हिन्दी की ख्याति फैल गयी है। अनेक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में हिन्दी विभाग स्थापित किए गए हैं। मॉरीशस, सूरीनाम में हिन्दी का काफी प्रचार-प्रसार हुआ है और वहाँ इसे महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है। इसका श्रेय अनिवासी भारतीयों को भी है। हिन्दी को उन्होंने अपनी अस्मिता से जोड़ रखा है और वे उसके संरक्षण और प्रचार-प्रसार से जुडे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति हिन्दी के विकास में बहुत सक्रिय योगदान दे रही है और देश की प्राचीनतम व अग्रणी संस्थाओं में से एक है। समिति का नौ दशक पुराना इतिहास साक्षी है कि हिन्दी की प्रगति और संवर्ध्दन के लिये यह संस्था निरंतर महत्वपूर्ण प्रयास करती रही है। समिति को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भरपूर स्नेह और आत्मीयता प्राप्त थी। समिति के भवन का शिलान्यास और बाद में भवन का उद्धाटन दोनों ही महात्मा गांधी द्वारा किए गए थे। यह समिति का सौभाग्य है कि गांधी जी और प्रसिध्द विद्वान राहुल सांस्कृत्यायन, महादेवी वर्मा जैसी महान हस्तियां इस संस्थान से जुड़ी रही। समिति, वर्ष 1927 से 'वीणा' नाम की एक साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन करती आ रही है जिसके माध्यम से भारतीय सहित्यकारों को अभिव्यक्ति के अवसर मिलते रहे हैं। बहुत कम संस्थाएँ हैं जो इतने लम्बे समय से हिन्दी प्रचार और देश सेवा में जुटी हुयी हैं। यह समिति मध्यप्रदेश में स्थित है जहाँ अनेक प्रसिध्द लेखक व कवि हुए हैं। मुक्ति बोध, हरिशंकर परसाई, श्रीकांत वर्मा, भवानी प्रसाद मिश्र और सुभद्रा कुमारी चौहान ने अपनी रचनाओं के माध्यम से हिन्दी साहित्य को समृध्द बनाया है।
राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ ने कहा कि भाषा ऐसी हो जो आम लोगों की भाषा हो और एक-दूसरे को जोड़े। भाषा का ज्ञान किसी को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाता है। हिन्दी हर भाषा को जोड़ती है। ऐसी हिन्दी का प्रतिपादन करें जो जन-जन की भाषा हो। इसे कठिन बनाकर लोगों से दूर नहीं करें। इसे प्यार, सौहार्द, स्नेह और भाईचारे को अभिव्यक्त करने वाली भाषा बनाये। उन्होंने बताया कि स्वामी दयानंद ने कहा था कि जब तक स्वभाषा नही हो आत्मा का उत्थान नहीं होता। संस्कृत हर भाषा की जननी है। हिन्दी का विकास भी इसी से हुआ है। भाषा ऐसी होना चाहिये जो सरल और लोगों की पहुंच में हो।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हम अंग्रेजी एवं अन्य भाषा जाने किन्तु अपनी मातृभाषा हिन्दी का सम्मान करे। अपनी निजी भाषा को विशाल वट वृक्ष के रूप में विकसित करने के लिये प्रयास करते रहे। हिन्दी संयुक्त राष्ट्र संघ में मान्यता प्राप्त भाषा बने। हिंदी आगे बढ़ती रहे, इस तरह के सारे प्रयत्नों में राज्य सरकार साथ है। श्री चौहान ने राष्ट्रपति श्रीमती पाटिल का स्वागत करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश प्राकृतिक सौदर्य, वन, खनिज, जल और जन सम्पदा से परिपूर्ण अनुपम प्रदेश है। यहाँ की जनता राष्ट्र प्रेमी और देशभक्त है। ऐसे प्रदेश में उनका स्वागत है। मध्यप्रदेश ने हिन्दी के कई अच्छे साहित्यकार दिये हैं। उन्होंने समिति द्वारा हिन्दी पत्रिका वीणा के निर्बाध प्रकाशन और राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर पर हिन्दी के विकास प्रचार-प्रसार के लिये कार्य करने के लिये पुरस्कार देने के संकल्पों के संबंध में कहा कि इन्हें पूरा करने के लिये सरकार सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इसी वर्ष से उज्जैन में पाणिणि संस्कृत विश्वविद्यालय प्रारंभ कर दिया जायेगा। इसके साथ ही विकासखण्ड स्तर में संस्कृत के शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी जायेगी।
इस अवसर पर सांसद एवं मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति की संरक्षक श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि समिति के सभा भवन का शिलान्यास सिर्फ भवन ही नहीं बल्कि हिन्दी भाषा एवं साहित्य के प्रसार की बुनियाद होगा। समिति द्वारा केवल हिन्दी भाषा ही नहीं बल्कि इसके साथ सभी भारतीय भाषाओं के प्रसार एवं उत्थान की दिशा में कार्य करेगी। आरंभ में स्वागत भाषण मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य समिति के सभापति श्री नारायण प्रसाद शुक्ला ने दिया तथा अंत में आभार प्रदर्शन समिति के प्रधानमंत्री श्री बंसतसिंह जौहरी ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

सहकारी बैंक मध्यम वर्ग और सीमित आय वाले लोगों के लिये वित्तीय मध्यस्थता की प्रणाली बने : राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील

सहकारी बैंक मध्यम वर्ग और सीमित आय वाले लोगों के लिये वित्तीय मध्यस्थता की प्रणाली बने : राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील ने कहा है कि सहकारी बैंक उन्नत प्रौद्योगिकी को अपना कर मध्यम वर्ग और सीमित आय वाले लोगों के लिये वित्तीय मध्यस्थता की प्रमुख प्रणाली बने। सहकारी बैंकों को स्व-सहायता समूहों खासकर महिलाओं को वित्त सहायता देने में विशेष रूचि लेना चाहिये। वे आज इंदौर में इंदूर परस्पर सहकारी बैंक के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रही थीं। समारोह में राज्यपाल डॉ.बलराम जाखड़ और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद थे।
राष्ट्रपति श्रीमती पाटील ने आगे कहा कि जब पूरी दुनिया में बैंकिंग सेक्टर मुश्किलों से गुजर रहा है तो हमें इससे सबक हासिल करना चाहिये। यह खुशी की बात है कि सहकारी बैंक इस मुश्किल से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं। अपने कामकाज में उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करने वाले पारदर्शी बैंक लोगों की पसंद होते हैं। छोटे सहकारी बैंकों को बड़े वाणिज्यिक बैंकों से प्रतिस्पर्धा करने के लिये अपनी सेवाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिये। शहरी सहकारी बैंक मध्यम वर्ग और कम आय वर्ग के लोगों को प्रभावी ढंग से बैंकिग सेवाएं दे सकते हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में शहरी सहकारी बैंकों ने ऐसा करके दिखाया है। बैंकों में लोगों का विश्वास निवेश और साख बनाने का आधार प्रदान करता है।
सहकारी बैंकों को निजी क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की तरह लोगों का विश्वास हासिल करना होगा। इसके लिये सहकारी बैंकों को पारदर्शी और प्रगतिशील सदस्यों का बोर्ड बनाकर जमाकर्ताओं का भरोसा बढ़ाना होगा। उन्नत तकनीक से कार्यकुशलता में वृध्दि होगी। समाज के गरीब तबकों और निचले तबके की जरूरतमंद महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराकर उनके आर्थिक सशक्तिकरण में सहयोग दें। देश के प्रत्येक जिले और तहसील में शहरी सहकारी बैंकों के लिये अपार संभावनाएं हैं। इस तरह की छोटी सहकारी संस्थाओं को एक सूत्र में बांध कर बड़ी विशिष्ट संस्थाओं को तैयार करना होगा। ये संस्थाएं शहरी सहकारी बैंकों और वित्तीय बाजारों के बीच सम्पर्क स्थापित करके छोटे सहकारी बैंकों को सहयोग देने का कार्य करेगी। विभिन्न देशों में ऐसे कई माडल बैंक काम कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक इस पध्दति पर काम करे और देश के कोने-कोने में शहरी सहकारी बैंकों का एक व्यवहारिक नेटवर्क तैयार करे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सामाजिक वातावरण और सांस्कृतिक मूल्यों में सहकारी भावना बसी हुई है। हमें जरूरत ऐसे सहकारी नेतृत्व की है जो इस भावना का उपयोग करने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि इंदूर परस्पर सहकारी बैंक का कार्य क्षेत्र निरंतर बढ़ रहा है और यह अपना सामाजिक दायित्व भी बखुबी निभा रही है। इसके लिये बैंक से जुड़े लोगों को उन्होंने बधाई दी। राष्ट्रपति श्रीमती पाटील ने मुख्यमंत्री का द्वारा कहे गये इन शब्दों को कि, सहकारिता की हर बाधा दूर की जायेगी 'हम हैं न', का विशेष उल्लेख करते हुये कहा यदि मुख्यमंत्री ऐसा कह रहे हैं तो मध्य प्रदेश में सहकारी आन्दोलन को चिन्ता करने की जरूरत नहीं है।
राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ ने कहा कि सहकारिता हमारे मन में बसी है। सहकारिता आन्दोलन हमारी परम्परा, संस्कारों और धर्म ग्रन्थों में है। उन्होंने कहा कि सहकारिता कमजोर की सहायता करने का पूरक है। सहकारिता को कामयाब बनाने के लिये सच्चाई, सेवा तथा निष्पाप होना चाहिये। जहां पाप हुआ वहां संस्था खत्म हुई। ऐसे वाक्यातों से सचेत रहना चाहिये। गलत काम करने वाली कुछ सहकारी संस्थाओं तथा बैंकों से आस्था डिगते हुए देखी गयी हैं। डॉ. जाखड़ ने कहा कि भारत में सहकारिता का क्षेत्र बहुत व्यापक है। आज देश में खेती की जोत छोटी होती जा रही है। सहकारिता से खेत बड़े हो सकते हैं। मिलकर काम करने की जरूरत है। सहकारिता केवल बैंक से ही नहीं बढ़ती, इसे हर क्षेत्र में होना चाहिये। सहकारिता जीवनदायनी है, इसमें स्पंदन है, बस जरूरत नेकनीयती की है। आपने कहा कि सहकारिता से हर खेत में हरियाली, हर क्षेत्र पर लाली तथा हर चेहरे में खुशहाली लायी जा सकती है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी आंदोलन से व्यक्ति ही नहीं देश भी आगे बढ़ता है। सहकारिता भारत की माटी में है। वसुधैव कुटुम्बकम् सर्वे भवन्तु सुखिन:, संघ शक्ति पर विश्वास की भावना हमारी रगो में है। सहकारिता हमारी संस्कृति एवं परम्परा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में आने वाली हर बाधा दूर की जाएगी। सरकार सहकारी संस्थाओं के साथ कार्य करने को तैयार है। मुख्यमंत्री ने इंदूर परस्पर सहकारी बैंक की विशेष रूप से सराहना करते हुए बैंक के संचालक मण्डल को बधाई दी। आपने कहा कि इस बैंक ने अपने 100 वर्षों में दो विश्व युध्द देखे, देश बट गए, दुनिया बदली पर यह बैंक नहीं बदला। यहां स्नेह, प्रेम और आत्मीयता का भाव देखा जा सकता है। यहां तक कि इस बैंक ने भगवान इंद्रेश्वर महादेव के नाम को जीवित रखते हुए अपना नाम इंदूर भी नहीं बदला। उन्होंने खुशी जाहिर की कि बैंक में 25 प्रतिशत महिलाएं काम करती हैं। आपने कहा कि यह संख्या 50 प्रतिशत हो। मध्यप्रदेश में सरकार ने स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिये निर्धारित किये हैं। आपने राष्ट्रपति की ओर उन्मुख होते हुए कहा कि महामहिम इस प्रदेश में बेटियां को बोझ नहीं वरदान बनाया गया है। प्रदेश में जन्म लेने वाली बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी बनाया जा रहा है। जन्म से लेकर शादी होने तक उन्हें शिक्षा और अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिये बेटी के 21 वर्ष की आयु हो जाने पर उसक विवाह समय एक लाख 18 हजार रूपये देने की व्यवस्था की गयी है।
समारोह को संबोधित करते हुये सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सहकारिता आर्थिक जरूरतों को पूरा करने का बड़ा माध्यम है। सहकारिता से रोजगार के अवसर भी बढ़ाये जा सकते हैं । आपने कहा कि पिछले चार साढ़े चार वर्ष में सहकारिता के क्षेत्र में जितने कार्य हुये हैं उतने इससे पहले कभी नहीं हुये। प्रदेश में शासकीय प्रयासों से सहकारी बैंकों को घाटे से उबार कर लाभ की स्थिति में लाया गया है। प्रदेश में सहकारिता की भावना से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री कन्यादान सहित अनेक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। सहकारी क्षेत्र में प्रदेश को देश में अव्वल स्थान पर लाने के कारगर प्रयास किये जा रहे हैं।
समारोह को संबोधित करते हुये सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि विश्वास और सहयोग सहकारिता का मूलमंत्र है। इस मंत्र को लेकर ही सहकारिता आन्दोलन का विस्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र की संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिये उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण जरूरी है।
समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती पाटील सहित अन्य अतिथियों को बैंक की मानद सदस्यता प्रदान की गयी। राष्ट्रपति सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट किये गये। प्रारंभ में राष्ट्रपति ने बैंक के शुभ संवत्सरी समारोह का दीप प्रज्जवलन कर उद्धाटन किया। उन्होंने इस समारोह के स्मृति पटल का अनावरण भी किया। समारोह में महापौर डॉ. उमा शशि शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थीं। प्रारंभ में इंदूर परस्पर बैंक की अध्यक्ष श्री सी.एम. डंगॉवकर ने स्वागत भाषण देते हुए बैंक की गतिविधियों की जानकारी दी। अंत में बैंक के मानसेवी सचिव श्री शेखर किबे ने आभार व्यक्त किया।

शुक्रवार, 27 जून 2008

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उज्जैन जिले के 11 पीड़ितों को 84 हजार रूपये स्वीकृत

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उज्जैन जिले के 11 पीड़ितों को 84 हजार रूपये स्वीकृत
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वेच्छानुदान मद से उज्जैन जिले के 11 पीड़ितों को इलाज के लिये 84 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है।
जारी आदेश के अनुसार खाचरौद की श्रीमती ललिताबाई के पति श्री शंकरलाल की हत्या हो जाने से 5 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार तराना तहसील के ग्राम सादबा के श्री मुश्ताक पिता सत्तार खां के पैर में गेंगरीन के उपचार के लिये 5 हजार रूपये, सुभाष मार्ग नागदा निवासी श्री ललित शर्मा पिता श्री सिध्दनाथ शर्मा को कैंसर रोग के उपचार के लिये 10 हजार रूपये, बड़नगर तहसील के ग्राम अमला निवासी श्री कृष्णकुमार शर्मा की माताजी श्रीमती भगवंतीबाई के उपचार के लिये 5 हजार रूपये, उज्जैन तहसील के ग्राम पंथपिपलई निवासी श्रीमती कलाबाई पति श्री बनेसिंह के पुत्री की मृत्यु हो जाने से 5 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
तराना तहसील के ग्राम सुमराखेड़ा निवासी श्री करणसिंह पटेल पुत्र श्री बापूसिंह पटेल की पत्नी श्रीमती राजकुंवरबाई के पथरी के उपचार के लिये 5 हजार रूपये, सेठी नगर उज्जैन निवासी श्री प्रशांत अंजाना की पुत्री खुशी के हृदय रोग के उपचार के लिये 15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। बड़नगर तहसील के ग्राम टकरावदा के श्री गोविंदसिंह गुर्जर के उपचार के लिये 10 हजार रूपये, ग्राम रोहलखुर्द के श्री बाबू पिता बद्रीलाल के गंभीर रोग के उपचार के लिये 10 हजार रूपये, सिंधी कॉलोनी उज्जैन निवासी श्री गुरलदास को हर्निया रोग के उपचार के लिये 4 हजार रूपये तथा नागदा के श्री जयप्रकाश की पत्नी श्रीमती शकुंतला के कीडनी रोग के उपचार के लिये 10 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

उज्जैन संभाग की माध्यमिक शाला भवनों में मध्याह्न भोजन के लिये 2 करोड़ 72 लाख रूपये आवंटित

उज्जैन संभाग की माध्यमिक शाला भवनों में मध्याह्न भोजन के लिये 2 करोड़ 72 लाख रूपये आवंटित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/शैक्षणिक वर्ष 2008-09 में जुलाई 2008 से मध्याह्न भोजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन उज्जैन संभाग की सभी विकास खण्डों की समस्त शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त माध्यमिक शालाओं में प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके लिये उज्जैन संभाग में 2 करोड़ 72 लाख 22 हजार रूपये की धनराशि आवंटित की गई है। आवंटित धनराशि से भोजन बनाने व वितरण के बर्तनों की व्यवस्था प्राथमिकता क्रम में सभी विकास खण्डों के गैर-आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों, आदिवासी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों तथा गैर-आदिवासी शहरी क्षेत्रों की माध्यमिक शालाओं में मध्याह्न भोजन के कार्यक्रम किया जाना है।
माध्यमिक शालाओं में खाना बनाने व वितरण के बर्तन उपलब्ध कराने के लिये उज्जैन जिले के लिये 50 लाख 47 हजार रूपये का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार शाजापुर जिले के लिये 52 लाख 22 हजार रूपये, देवास जिले के लिये 46 लाख 26 हजार रूपये, रतलाम जिले के लिये 50 लाख 20 हजार रूपये, नीमच जिले के लिये 26 लाख 41 हजार रूपये और मन्दसौर जिले के लिये 46 लाख 66 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है।
श्री विजयवर्गीय द्वारा 3.16 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कल खरगौन जिले के सेगांव में लगभग तीन करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं आधारशिला रखीं। उन्होंने सेगांव में 65 लाख रुपये की लागत से बने 30 शय्या की क्षमता वाले अस्पताल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने उमरखली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की आधारशिला भी रखी।
श्री विजयवर्गीय ने सेगांव में 22 लाख 40 हजार रुपये की लागत से बने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बी.आर.सी. भवन की आधारशिला रखी। इस भवन के निर्माण में 15 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सेगांव से टबोलगांव मार्ग, तिरी सेगांव मार्ग से सेगांव का शिलान्यास किया। डेहरी से लिक्खी ग्रेवल मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया। इस रोड पर 26 लाख 46 हजार रुपये की लागत आयेगी। इसी प्रकार इस योजना के अंतर्गत डोंगरगांव से डेहरी तक के ग्रवल रोड के निर्माण की आधारशिला रखी। इस कार्यपर 49 लाख 36 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने पीपरी से टेमला तक के ग्रेवल रोड के निर्माण की आधारशिला भी रखी।
श्री विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार विकास के प्रति प्रतिबध्द है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की खुशहाली के लिये हर सम्भव कोशिश की जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के सरपंचों से पंचायतों को विकास के लिए मिलने वाली धनराशि की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रदेश में प्रत्येक पंचायतों को विकास के लिए हर साल बड़ी धनराशि दी जा रही है। उन्होंने ग्राम के कोटवारों से उन्हें मिलने वाले वेतन के संबंध में जानकारी ली। कोटवारों ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके वेतन में भी वृध्दि की है तथा साइकिलें भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, स्कूल, बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे रोजगार गारंटी तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत रपटा निर्माण कराने के लिए सुनिश्चित करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए पूरी कोशिश की जाए। पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के लिये उज्जैन संभाग में 24 लाख रूपये आवंटित

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के लिये उज्जैन संभाग में 24 लाख रूपये आवंटित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना 2007 के क्रियान्वयन के लिये उज्जैन संभाग में 24 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है। आवंटित राशि में से उज्जैन जिले को 2 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है। इसी तरह देवास जिले को 6 लाख रूपये, मन्दसौर जिले को 3 लाख रूपये, नीमच जिले को 2 लाख रूपये, रतलाम जिले को 3 लाख रूपये और शाजापुर जिले को 8 लाख रूपये, इस प्रकार कुल 24 लाख रूपये की राशि उज्जैन संभाग को आवंटित की गई है।

जनरल मानेक शा साहस, वीरता, सैन्य कौशल और नेतृत्व की अद्भुत मिसाल

जनरल मानेक शा साहस, वीरता, सैन्य कौशल और नेतृत्व की अद्भुत मिसाल
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा फील्ड मार्शल जनरल मानेक शा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भारत के पहले फील्ड मार्शल जनरल सैम मानेक शा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा कि जनरल सैम मानेक शा का निधन देश की अपूरणीय क्षति है। श्री चौहान ने कहा कि सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युध्द के नायक जनरल सैम मानेक शा भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन पर भारत माता सदियों तक गर्व करेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले हजार वर्ष के इतिहास में किसी युध्द में पहली विजय दिलाने के लिए देश हमेशा जनरल सैम मानेक शा का ऋणी रहेगा। जिन्होंने न केवल निर्णायक जीत का नेतृत्व किया बल्कि देश को उसका स्वाभिमान और सम्मान भी लौटाया। विश्व स्तर पर भारतीय सैन्य बल को नयी गरिमा दी और यह स्थापित किया कि भारत अपनी रक्षा करने में समर्थ है। श्री चौहान ने कहा कि सेनाध्यक्ष के रूप में वे साहस, नेतृत्व, वीरता, सैन्य कौशल और प्रेरणा की अद्भुत मिसाल थे। मैं उन्हें नमन करता हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को वहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील का इंदौर में आत्मीय स्वागत

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील का इंदौर में आत्मीय स्वागत
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील का मध्यप्रदेश की चार दिवसीय यात्रा पर आज इंदौर आगमन हुआ। यहाँ देवी अहिल्या विमानतल पर राज्यपाल डॉ. ालराम जाखड़, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने राष्ट्रपति की अगवानी करते हुये आत्मीय स्वागत किया। लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर नगर पालिक निगम की महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा ने प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी तथा देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में श्रीमती प्रतिभा पाटील की अगवानी की।
विमानतल पर सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति श्री एस.के. कुलश्रेष्ठ, सेना के लेफ्टिनेंट जरनल श्री सी.के.एस. साबू ने भी स्वागत किया। विमानतल पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती योगिता चौधरी, विधायक श्री अश्विन जोशी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, विधायक श्री अंतरसिंह दरबार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख पदाधिकारी, विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य ने महामहिम राष्ट्रपति का विमानतल पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, संभागायुक्त श्री बसंतप्रताप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार, डी.आई.जी. श्री डी.निवासराव, कमिश्नर नगर निगम, श्री नीरज मण्डलोई,कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, एस.पी. श्री आर.के. चौधरी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विमानतल पर मौजूद थे। विमानतल पर पुष्पगुच्छों से राष्ट्रपति श्रीमती पाटील का जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
राष्ट्रपति श्रीमती पाटील विमानतल से रेसीडेंसी के लिये रवाना हुयीं। रेसीडेंसी पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने उनसे भेंट की। राष्ट्रपति श्रीमती पाटील का यहाँ इंदौर नगरी में दो दिवसीय प्रवास है। इस बीच वे आज चोइथराम नेत्रालय तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उनका रात्रि विश्राम इंदौर में होगा। राष्ट्रपति अगले दिन 28 जून को प्रात: भगवान महांकाल की नगरी उज्जैन जायेंगी। वहाँ से वापस इंदौर आकर मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति तथा इन्दूर परस्पर सहकारी समिति के कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति श्रीमती पाटील का 28 जून को रात्रि विश्राम इंदौर में होगा। वे 29 जून को प्रात: इंदौर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी तथा वहाँ से 30 जून को ग्वालियर जायेंगी।

कल्याणकारी योजना विकलांगता की बाधा को दूर करती है

कल्याणकारी योजना विकलांगता की बाधा को दूर करती है
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की योजनांतर्गत नि:शक्तजनों के कल्याण के लिए ऋण योजना संचालित है। जिसमें 50 हजार से पांच लाख रूपये तक का ऋण हितग्राही को उपलब्ध कराया जाता है। भोपाल जिले में 2007-08 के लिये इस योजना में 22 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति भोपाल द्वारा इस योजना के हितग्राहियों का चयन करने के लिए प्रभारी मंत्री श्री राघवजी की अध्यक्षता में छ: सदस्यीय एक समिति गठित की गई है जो आवेदनों का परीक्षण कर ऋण उपलब्ध कराने की अनुशंसा करती है।
उक्त योजना में हितग्राही को अपना जाति,निवास,आय, विकलांगता और अनुभव प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और शपथ पत्र प्रस्तुत करना होता है। हितग्राही को 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग होने पर ही योजना का लाभ लेने की पात्रता होती है। आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो और जिसकी आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की योजनांतर्गत 2007-08 में भोपाल जिले में 22 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से दो आवेदकों श्री सुनील पुत्र चांदमल और कु. दीपमाला पुत्री श्री जीवनलाल को एक लाख 50 हजार रूपये प्रति हितग्राही के मान से ऋण उपलब्ध कराया गया है। श्री सुनील को ये ऋण जनरल स्टोर खोलने के लिए और कु. दीपमाला को रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
योजना के शेष बचे 20 हितग्राहियों के आवेदनों की अनुशंसा कर समिति ने आवंटन के लिए निगम मुख्यालय मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल को प्रेषित किए हैं। इन शेष हितग्राहियों में लगभग 15 लाख रूपये का वंटन किया जायेगा। हितग्राहियों को यह ऋण 60 किश्तों में वापस करना होगा। उपलब्ध कराई गई राशि में 10 हजार रूपये का अनुदान शामिल है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति भोपाल को 2008-09 के लिए 20 हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कल्याणकारी योजना विकलांगता की बाधा को दूर करती है

कल्याणकारी योजना विकलांगता की बाधा को दूर करती है
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की योजनांतर्गत नि:शक्तजनों के कल्याण के लिए ऋण योजना संचालित है। जिसमें 50 हजार से पांच लाख रूपये तक का ऋण हितग्राही को उपलब्ध कराया जाता है। भोपाल जिले में 2007-08 के लिये इस योजना में 22 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति भोपाल द्वारा इस योजना के हितग्राहियों का चयन करने के लिए प्रभारी मंत्री श्री राघवजी की अध्यक्षता में छ: सदस्यीय एक समिति गठित की गई है जो आवेदनों का परीक्षण कर ऋण उपलब्ध कराने की अनुशंसा करती है।
उक्त योजना में हितग्राही को अपना जाति,निवास,आय, विकलांगता और अनुभव प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और शपथ पत्र प्रस्तुत करना होता है। हितग्राही को 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग होने पर ही योजना का लाभ लेने की पात्रता होती है। आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो और जिसकी आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की योजनांतर्गत 2007-08 में भोपाल जिले में 22 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से दो आवेदकों श्री सुनील पुत्र चांदमल और कु. दीपमाला पुत्री श्री जीवनलाल को एक लाख 50 हजार रूपये प्रति हितग्राही के मान से ऋण उपलब्ध कराया गया है। श्री सुनील को ये ऋण जनरल स्टोर खोलने के लिए और कु. दीपमाला को रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
योजना के शेष बचे 20 हितग्राहियों के आवेदनों की अनुशंसा कर समिति ने आवंटन के लिए निगम मुख्यालय मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल को प्रेषित किए हैं। इन शेष हितग्राहियों में लगभग 15 लाख रूपये का वंटन किया जायेगा। हितग्राहियों को यह ऋण 60 किश्तों में वापस करना होगा। उपलब्ध कराई गई राशि में 10 हजार रूपये का अनुदान शामिल है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति भोपाल को 2008-09 के लिए 20 हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर में इन्वेस्टर्स मीट अब 29 और 30 जुलाई को होगी

ग्वालियर में इन्वेस्टर्स मीट अब 29 और 30 जुलाई को होगी
अभी तक 99 हजार करोड़ रुपये के करारनामों पर क्रियान्वयन शुरू
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/ग्वालियर में इन्वेस्टर्स मीट अब 29 और 30 जुलाई को होगी। पूर्व में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 30 और 31 जुलाई को होने वाला था। इस प्रकार इन्वेस्टर्स मीट अब एक दिन पहले शुरू होगी। इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन की तिथियों में यह परिवर्तन अपरिहार्य कारणों से किया गया है।
ज्ञात रहे कि प्रदेश सरकार ने देश और दुनिया के निवेशकों को राज्य की असीमित प्राकृतिक सम्पदा और विकास की सम्भावनाओं से परिचित कराकर निवेश के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन का सिलसिला शुरू किया है।
अभी तक खजुराहो, इंदौर, जबलपुर और सागर में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। प्रदेश सरकार की इस पहल का अच्छा नतीजा सामने आया है। अभी तक उद्योग, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण और ऊर्जा क्षेत्रों में 2,77,000 करोड़ रुपये के 241 करारनामें हो चुके हैं।
उद्योग क्षेत्र में 1,70,000 करोड़ रुपये के करारनामे हुए थे, जिसमें से 99,000 करोड़ रुपये के 58 प्रतिशत करारनामों पर प्रारंभिक स्तर पर कार्य शुरू हो चुका है। लगभग 67,000 करोड़ रुपये के 40 प्रतिशत करारनामों पर सर्वे का कार्य चालू है।
वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में अभी तक 5,432 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में उत्पादन प्रारंभ हुआ है और 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रगति पर है। निर्माणाधीन परियोजनाओं में 10,300 करोड़ की बीना रिफायनरी परियोजना भी शामिल है। इसी अवधि में 1,64,000 करोड़ रुपये की 121 परियोजनाओं की स्थापना के लिये निवेशकों द्वारा रुचि प्रदर्शित की गई है। इस दिशा में कार्यवाही प्रगति पर है।

बालिकाओं को मिले निरंतर लाभ - संभागायुक्त डॉ. मारू (लाडली लक्ष्मी योजना)

बालिकाओं को मिले निरंतर लाभ - संभागायुक्त डॉ. मारू (लाडली लक्ष्मी योजना)
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना में पात्रता रखने वाली बालिकाओं को इसका लाभ निरंतर मिले यह सुनिश्चित किया जाये। भोपाल-होशंगाबाद संभाग में इस योजना के तहत एक अप्रैल 08 तक 12719 प्रकरण दर्ज किए गए। सभी जिलों ने इस योजना में सराहनीय कार्य किया है। भविष्य में भी संभाग के सभी जिलों में इसी प्रकार कार्य किए जाएं। उक्ताशय के निर्देश भोपाल-होशंगाबाद संभागायुक्त डॉ. पुखराज मारू ने सभी कलेक्टरों को दिए हैं।
उपायुक्त श्री ए.एम. खान ने बताया है कि लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत संभाग के बैतूल जिले में 4181, भोपाल जिले में 1581, रायसेन जिले में 1332, राजगढ़ जिले में 984, सीहोर जिले में 1494, विदिशा जिले में 976, होशंगाबाद जिले में 1550, हरदा जिले में 621 प्रकरण पंजीकृत किए गए। संभागायुक्त डॉ. मारू ने कहा है कि इस योजना के लिए पात्र हितग्राहियों को इसका पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित करें।

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती पाटील ने इंदौर प्रेस क्लब की वेबसाइट और 'लोगो' का विमोचन किया

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती पाटील ने इंदौर प्रेस क्लब की वेबसाइट और 'लोगो' का विमोचन किया
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील ने आज इंदौर में अपने प्रवास के पहले दिन यहां रेसीडेंसी में प्रेस क्लब के नएं 'लोगो' और वेबसाइट का विमोचन किया।
उल्लेखनीय है कि स्वर्ण जयंती वर्ष की समापन बेला में इंदौर प्रेस क्लब ने नया 'लोगो' तैयार किया है। वेबसाइट में प्रेस क्लब की उपलब्धियां, गतिविधियां एवं सदस्यों की जानकारियां सम्मिलित की गयी हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रवीण खारीवाल ने इस अवसर पर बताया कि इंदौर प्रेस क्लब प्रदेश का पहला प्रेस क्लब है जिसने अपनी गतिविधियों की जानकारी देने वाली वेबसाइट बनायी है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव श्री अन्ना दुराई, पूर्व अध्यक्षगण सर्वश्री कृष्णकुमार अष्ठाना, जयकृष्ण गौड़, ओमी खण्डेलवाल, जीवन साहू, सतीश जोशी तथा प्रेसक्लब के पदाधिकारी और वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित थे।

गरीब की कोई जाति नहीं होती

गरीब की कोई जाति नहीं होती
सामान्य निर्धन वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियों सहित अनेक घोषणाएं, विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा ऋण गारंटी कोष स्थापित होगा, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि समाज से भेदभाव समाप्त करने और सामान्य वर्ग के निर्धनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग निरन्तर काम करता रहेगा। श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता सामाजिक न्याय और महिला बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम महदेले ने की। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल कुशवाह भानपुर, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामेश्वर अखंड, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री जसवंतसिंह हाड़ा, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री एम.के. राय और आयुक्त पंचायत और सामाजिक न्याय श्री मोहन राव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में समृध्द और विकसित राज्य बनने की क्षमता है। राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश को देश का अग्रणी और समृध्द प्रदेश बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य वर्ग के निर्धनों को भी शासकीय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना राज्य सरकार की प्रदेश को समृध्द और विकसित बनाने की मुहिम का ही हिस्सा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी की रेखा की वर्तमान परिभाषा से वे सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग शीघ्र ही निर्धनता की वास्तविक परिभाषा के निर्धारण के लिये विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित करेगा। श्री चौहान ने कहा कि निर्धनता की परिभाषा पर राष्ट्र व्यापी बहस जरूरी है।
श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में दीनदयाल अंत्योदय उपचार, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, गांव की बेटी, मुख्यमंत्री कन्यादान और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं में जाति का भेदभाव समाप्त कर योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों के लिये सुनिश्चित किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहाँ गरीब मजदूरों के बच्चों के लिये पहली कक्षा से छात्रवृत्ति की योजना शुरू की गई है। इस योजना में छात्र को 50 रूपये और छात्रा को 75 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी और बीमारी जाति देखकर नहीं होती। मध्यप्रदेश सरकार आम आदमी की भलाई के लिये प्रयासरत है फिर वह चाहे किसी वर्ग का हो या जाति का। उन्होंने कहा कि सबसे पीछे और सबसे नीचे के आदमी के दुख दूर किये बिना प्रदेश का विकास बेमानी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामान्य निर्धन वर्ग के माध्यमिक, हायस्कूल, हायर सेकेण्डरी और व्यावसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित आय सीमा के अंतर्गत विभिन्न स्तर की छात्रवृत्तियों, पाठय पुस्तकों के नि:शुल्क वितरण, साइकिल वितरण और प्रोत्साहन राशि के प्रदाय आदि से संबंधित घोषणाएं की। श्री चौहान ने कहा कि सामान्य वर्ग के निर्धनों के लिए रोजगार संबंधी सहुलियतें आठ जुलाई को घोषित की जायेंगी। मुख्यमंत्री द्वारा आज की गई घोषणाओं पर अमल के लिए प्रमुख रूप से स्वामी विवेकानंद प्री-मेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, सुदामा शिष्यवृत्ति योजना, वीरांगना लक्ष्मीबाई साइकिल योजना, डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना और विक्रमादित्य नि:शुल्क शिक्षा योजनाएं आदि क्रियान्वित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी घोषणाओं के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान में बजट प्रावधान किया जायेगा।
श्री चौहान ने सांदीपनी संस्कृत भाषा प्रसार योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में संस्कृत के अध्यापन के लिए संविदा शिक्षक वर्ग-3 का एक पद सृजित करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने निर्धन किन्तु प्रतिभावान और मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बैंक ऋण प्राप्त करने में सुविधा के लिए उच्च शिक्षा ऋण गारंटी कोष स्थापित करने की भी घोषणा की। राज्य शासन द्वारा स्थापित किया जाने वाला यह कोष मां सरस्वती अक्षय कोष के नाम से जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सामान्य निर्धन वर्ग की महिलाओं के लिए आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना लागू करने की भी घोषणा की। इस योजना के तहत 10 हजार महिलाओं को गौ-पालन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए शुरूआत में प्रदेश के प्रत्येक संभाग से एक-एक जिले का चयन कर वहां की एक-एक हजार महिलाओं को उन्नत नस्ल की दो भारतीय गाय उपलब्ध करवाई जायेगी। हितग्राही महिलाओं को गायों की खुराक तथा दवाइयों के प्रदाय और उत्पादित दूध के विपणन की भी व्यवस्था की जाएगी।
सुश्री कुसुम महदेले ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सभी वर्गों की समृध्दि और खुशहाली है। निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन और उसकी अनुशंसाओं पर त्वरित अमल सरकार की इसी सोच का प्रतिफल है।
आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ने कहा कि आयोग ने मात्र 100 दिन की अवधि में अपना पहला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि सतत् निर्धनता का एक बड़ा कारण अशिक्षा है। यही वजह है कि आयोग ने अपने पहले प्रतिवेदन में शिक्षा संबंधी अनुशंसाओं को प्रमुखता दी। श्री जैन ने कहा कि प्रदेश में सामान्य निर्धनों का एक बड़ा समूह है जो विकास की बाट जोह रहा है। श्री जैन ने आयोग के गठन के लिये राज्य सरकार की प्रशंसा की और कहा कि आयोग की कोशिश है कि वह निर्धनता से संबंधी सभी पहलुओं पर समग्रता से छानबीन कर अनुशंसाएं करें।
प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश भर से आये सामान्य वर्ग के निर्धनों और उनके कल्याण की कोशिशों में जुटे संगठनों के प्रतिनिधियों का पुष्प पंखुड़ियां बरसाकर स्वागत किया। श्री चौहान और अन्य अतिथियों ने माँ भारती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन की शुरूआत में वंदे मातरम और अंत में जन-गण-मन का समवेत गायन हुआ। आभार प्रदर्शन आयोग के सचिव श्री ए.एन. तिवारी ने किया।
राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अक्टूबर 2007 में राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के गठन की घोषणा की थी। घोषणा के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 28 जनवरी 2008 को आयोग का गठन किया गया। पूर्व मंत्री श्री बाबूलाल जैन आयोग के अध्यक्ष मनोनीत हुए। आयोग ने 11 फरवरी 2008 से विधिवत कार्य प्रारंभ किया। सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्री ए.एन. तिवारी 14 फरवरी 2008 को आयोग के सदस्य सचिव नियुक्त किए गए। आयोग ने महज तीन माह की अवधि में काम पूरा कर मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपना प्रथम प्रतिवेदन 15 मई 2008 को प्रस्तुत किया। आयोग के प्रतिवेदन पर विचार के लिए 22 मई 2008 को अपर मुख्य सचिव श्रीमती रंजना चौधरी की अध्यक्षता में प्रमुख सचिवों की समिति गठित की गयी। इस समिति को 6 जून 2008 तक अपना अभिमत देने के निर्देश थे। समिति ने 11 जून 2008 को मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपना अभिमत प्रस्तुत किया।
आयोग ने अपना प्रथम प्रतिवेदन तैयार करने के लिए सात संभागीय मुख्यालयों का भ्रमण करने के साथ ही 29 जिलों में बैठकें ली। आयोग निर्धन लोगों से मिला और उनकी समस्याएँ सुनीं।

राज्यपाल डा. जाखड़ द्वारा फील्ड मार्शल जनरल मानिकशा के निधन पर शोक व्यक्त

राज्यपाल डा. जाखड़ द्वारा फील्ड मार्शल जनरल मानिकशा के निधन पर शोक व्यक्त
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/ राज्यपाल डा. बलराम जाखड़ ने पूर्व सेना अध्यक्ष फील्डमार्शल जनरल श्री मानिकशा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल डा. जाखड़ ने अपने शोक संदेश में कहा है कि जनरल मानिकशा के निधन से भारतीय सेना को ही नही पूरे देश की अपूरणीय क्षति हुई है। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने जो उपलब्धियां और शौर्य प्राप्त किया है उसी का परिणाम है कि आज भारतीय सेना विश्व की शक्तिशाली सेनाओं में से एक मानी जाती है। डा. जाखड़ ने कहा कि भारतीय सेना फील्डमार्शल जनरल मानिकशा के शौर्य और बहादुरी से प्रेरणा लेकर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए आगे बढ़ती रहेगी।

बुधवार, 25 जून 2008

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 30 जून को

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 30 जून को
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष रस्तोगी ने बताया है कि परिसीमन 2007 के आधार पर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 30 जून 08 को आयोग द्वारा नियत मतदान केन्द्रों पर प्रात: 10 बजे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए नियुक्त अभिहित अधिकारियों का प्रशिक्षण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 150 भोपाल उत्तर , 151-नरेला के लिए 26 जून को प्रात: 11 बजे से एक बजे तक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 152-भोपाल दक्षिण पश्चिम, 153- भोपाल मध्य का दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक और 27 जून 08 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 154-गोविन्दपुरा, 155-हुजूर, 149-बैरसिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 176 से 212 का प्रशिक्षण प्रात: 11 बजे से एक बजे तक गांधी मेडीकल कालेज के आडिटोरियम में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में नियुक्त अभिहित अधिकारियों को दावे#आपत्ति प्राप्त किए जाने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित अभिहित अधिकारियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम 32 के अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

एक जुलाई को प्रवेशोत्सव के साथ खुलेंगे स्कूल (स्कूल चलें सब)

एक जुलाई को प्रवेशोत्सव के साथ खुलेंगे स्कूल (स्कूल चलें सब)
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/स्कूल चलें सब कार्यक्रम के तहत एक जुलाई 2008 को प्रत्येक प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला में पालक शिक्षक संघ के द्वारा प्रवेशोत्सव आयोजित किया जायेगा। प्रवेशोत्सव में बच्चे, पालकों के साथ जनप्रतिनिधि व जिले के अधिकारी भी सहभागिता करेंगे। सभी पालक शिक्षक संघ अपने स्तर से जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर एक जुलाई को ही समारोहपूर्वक प्रवेशोत्सव व नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया जायेगा और दर्ज समस्त बच्चों को नि:शुल्क पाठयपुस्तकों का वितरण किया जायेगा। सभी प्रधान अध्यापक यह सुनिश्चित कर लें कि 30 जून तक सभी बच्चों की पुस्तकें शाला में प्राप्त हो गई हैं।
अपर कलेक्टर भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने बताया कि ग्राम शिक्षा रजिस्टर, वार्ड शिक्षा रजिस्टर अद्यतन कर शाला से बाहर बच्चों को चिन्हित कर शालाओं में दर्ज करने का कार्य भी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग से जुड़ अधिकारियों के निर्देश दिये है कि इसे समय सीमा में करने के साथ यह ध्यान रखें कि सर्वे में कोई भी बसाहट, परिवार का बच्चा नहीं छूटे। ऐसे परिवार जो मूल बसाहट से दूर खेतों, जंगलों, स्टोन केसरों, ईट भट्टों, निर्माण कार्यस्थलों पर रहते हो उन परिवारों का विशेष ध्यान रखा जाये, आवश्यकता होने पर प्रपत्रों की फोटो कापी करवायें जिसके लिए इस वर्ष आकस्मिक निधि में 500#- रूपये तक व्यय किया जा सकता है। यह ध्यान रहे कि 10 जुलाई के बाद किसी बसाहट का 5 से 14 वर्ष का कोई भी बच्चा शाला अप्रवेशी या शाला त्यागी न रहे।

जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम आमला में सम्पन्न

जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम आमला में सम्पन्न
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/फन्दा ब्लाक के ग्राम आमला में जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने ग्रामवासियों से कहा कि वे उद्यानिकी विभाग की फल उद्यान योजना का लाभ उठाते हुए नि:शुल्क पौधों का रोपण करें और फलदार वृक्ष लगाएं। उन्होंने गांव के पहुंचमार्ग की दोनों ओर पौधरोपण करने के लिए भी गांव वालों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सम्भगीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आज शिविर में लगाई गई प्रदर्शनी का गांव वाले ध्यानपूर्वक अवलोकन करें और उनसे योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि ग्राम आमला निर्मल ग्राम के लिए प्रस्तावित किया जायेगा
ग्राम आमला की सरपंच श्रीमती नीता शर्मा ने बताया कि पांच गांव की इस पंचायत में एक आंगनवाड़ी कार्यरत है और शीघ्र ही एक नई आंगनवाड़ी की स्थापना की जा रही है। गांव में 20 घण्टे विद्युत प्रदाय जारी है, 35 लोगों को वृध्दावस्था पेंशन दी जाती है, विगत दिनों ग्रामसभा का आयोजन कर गरीबी रेखा की सूची में जुड़े 42 अपात्र लोगों के नाम काटे गए और 19 पात्र लोगों के आवेदन प्राप्त होने पर जांच उपरांत उनके नाम गरीबी रेखा की सूची में जोड़े गए। ग्राम आमला में हाईस्कूल और उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को उन्होंने ज्ञापन दिया। आज शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से अधिकतर मौके पर ही विभगीय अधिकारियों द्वारा निराकृत कर दिए गए।
शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला राजपूत, सदस्य श्री लीलेन मारण, सदस्य जिला पंचायत श्री रमेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी तहसील हुजूर श्री संजय कुमार और बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता ने भाग लिया। शिविर में सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाकर योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण भी किया गया।

एक शाम इक़बाल मजीद के नाम आज

एक शाम इक़बाल मजीद के नाम आज
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के तत्वावधान में हिन्दुस्तान के महान अफसाना निगार इक़बाल मजीद के सम्मान में 'एक शाम इक़बाल मजीद के नाम' का आयोजन गुरुवार 26 जून को किया जा रहा है। यह आयोजन मुल्ला रमूज़ी संस्कृति भवन भोपाल में शाम 5.30 बजे आयोजित होगा। उर्दू अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. बशीर बद्र कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस अवसर पर श्री इक़बाल मजीद अफसाना, प्रो. अज़हर राही मक़ाला (निबंध) तथा श्री साबिर जबलपुरी शायरी पेश करेंगे।

हज के लिये कुरा अंदाज़ी (ड्रा) 29 जून को भोपाल में

हज के लिये कुरा अंदाज़ी (ड्रा) 29 जून को भोपाल में
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी के माध्यम से हज-2008 में जाने वाले इच्छुक हज आवेदकों का जिला अनुसार कुरा अंदाज़ी (ड्रा) कार्यक्रम आगामी रविवार 29 जून को भोपाल में आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम राजधानी के बागो बहार, रियाज़ मंज़िल कम्पाउण्ड, होटल इम्पीरियल सेबरे के सामने, व्ही.आई.पी. रोड, खानूगांव में प्रात: 10 बजे आयोजित किया गया है। इसमें सभी को आमंत्रित भी किया गया है।
स्टेट हज कमेटी की सचिव श्रीमती नुसरत मेहंदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हज कमेटी इण्डिया, मुम्बई द्वारा इस वर्ष जिला वाईज कुरा करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये 3521 सीटों का जिला वाईज कोटे का आवंटन भी प्राप्त हुआ है। साथ ही 65 सीट प्रतीक्षा सूची में रखने के लिये भी हज कमेटी इण्डिया द्वारा निर्देश दिये गये हैं।

उर्दू परीक्षा 29 जून को

उर्दू परीक्षा 29 जून को
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू की परीक्षा आगामी 29 जून को राजधानी के मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन में आयोजित की जा रही है। उर्दू क्लास में जो छात्र-छात्राएं उर्दू सीख चुके हैं वे भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इनके अलावा जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं वे भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
उर्दू परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना रोल नम्बर कार्यालय उर्दू अकादमी से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा के सम्बन्ध में दूरभाष क्रमांक 0755-2551691 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

झलकियां (मीसा एवं डी.आर.आर. के तहत बंदियों के सम्मान में कार्यक्रम)

झलकियां (मीसा एवं डी.आर.आर. के तहत बंदियों के सम्मान में कार्यक्रम)
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/प्रदेश के मीसा एवं डी.आई.आर. बंदियों के सम्मान में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम की झलकियां-
• मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके स्वागत और अभिनंदन के लिये सम्मान समारोह में शामिल होने वाले लोगों द्वारा लायी गई बड़ी माला पहनने से विनम्रता से इन्कार करते हुए माला को स्व. श्री जयप्रकाश नारायण के चित्र पर अर्पित किया।
• मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह के संचालनकर्ता को मीसाबंदी शब्द के स्थान पर लोकतंत्र के प्रहरी शब्द का उपयोग सम्बोधित करने को कहा। इस पर पूरा समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
• आपातकाल में संघर्ष करने वालों ने बड़े जोश-खरोश से सम्मान समारोह में भाग लिया। प्रदेश के कोने-कोने से लोकतंत्र की रक्षा करने वाले प्रहरी अपनी-अपनी पारंपरिक वेशभूषा में आये।
• लोकतंत्र के प्रहरी विदिशा जिले के लटेरी के श्री भंवरलाल चौरसिया ने कहा कि शौर्य और धैर्य से आपातकाल में संकल्प शक्ति और एक नई प्रेरणा मिली थी।
• छतरपुर जिले के हरपालपुर के श्री साधूराम मिश्रा का कहना था कि यह एक अद्भुत सम्मान समारोह है। इसमें भाग लेकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
• सिरोंज जिला विदिशा के श्री अहमद भाई का कहना था कि यह समारोह युवा पीढ़ी में संघर्ष क्षमता बढ़ाने में प्रेरणादायी है।
• श्री ताराचंद भावसार का कहना था कि आपातकाल का संघर्ष, पीड़ा, त्याग और बलिदान लोकतंत्र की रक्षा के लिये समर्पित था।
• सागर के डॉ. इदरीस खाँ ने सम्मान समारोह के आयोजन के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की भी तारीफ की।
• दमोह के श्री मठ्ठूलाल का कहना था कि आपातकाल की पीड़ा को नहीं भुलाया जा सकता फिर भी मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सम्मान समारोह में सभी को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाना एक अच्छी पहल है।

मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों का प्रभार

मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों का प्रभार
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पूर्व में सौंपे गये जिलों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों के प्रभार का आवंटन संबंधी आदेश जारी किया है।
क्रमांक मंत्रिपरिषद के सदस्य सौंपे गए प्रभार का जिला#जिले
1 श्री बाबूलाल गौर, मंत्री बैतूल, हरदा
2 श्री हिम्मत कोठारी, मंत्री इन्दौर, मन्दसौर
3 सुश्री कुसुम सिंह महदेले, मंत्री टीकमगढ़
4 श्री राघवजी, मंत्री भोपाल
5 डॉ. गौरीशंकर शेजवार, मंत्री विदिशा, दतिया
6 श्री जयंत मलैया, मंत्री सागर, ग्वालियर
7 श्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री खण्डवा, खरगौन
8 श्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री जबलपुर
9 श्री गोपाल भार्गव, मंत्री दमोह
10 श्री अनूप मिश्रा, मंत्री शिवपुरी
11 श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, मंत्री बालाघाट, रीवा
12 श्री रमाकांत तिवारी, मंत्री उमरिया, सिंगरौली
13 श्री विजय शाह, मंत्री बुरहानपुर, भिण्ड
14 श्री जगदीश देवड़ा, मंत्री शाजापुर, नीमच
15 श्री रूस्तम सिंह, मंत्री सीहोर, श्योपुर
16 श्री अंतर सिंह आर्य, मंत्री धार
17 श्री कमल पटेल, मंत्री छिन्दवाड़ा
18 श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, मंत्री रायसेन, राजगढ़
19 श्री नागेन्द्र सिंह, मंत्री शहडोल, नरसिंहपुर
20 श्री अखण्ड प्रताप सिंह, मंत्री छतरपुर
21 श्री जगन्नाथ सिंह, मंत्री सीधी, सतना
22 श्री तुकोजीराव पंवार, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुना, उज्जैन
23 श्री मोती कश्यप, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कटनी
24 श्री करणसिंह वर्मा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होशंगाबाद
25 श्री पारस जैन, राज्यमंत्री देवास, रतलाम
26 सुश्री मीना सिंह, राज्यमंत्री अनूपपुर
27 श्री गंगाराम पटेल, राज्यमंत्री मण्डला
28 श्री नारायण सिंह कुशवाह, राज्यमंत्री मुरैना
29 श्रीमती रंजना बघेल, राज्यमंत्री झाबुआ, बड़वानी
30 श्री हरेन्द्रजीत सिंह 'बब्बू', राज्यमंत्री डिण्डौरी, सिवनी
31 श्री रामदयाल अहिवार, राज्यमंत्री अशोकनगर
32 सुश्री निर्मला भूरिया, राज्यमंत्री अलीराजपुर
33 श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, राज्यमंत्री पन्ना

छात्रावास-आश्रमों के सुदृढ़ीकरण के लिये निरीक्षण अभियान 30 जून तक

छात्रावास-आश्रमों के सुदृढ़ीकरण के लिये निरीक्षण अभियान 30 जून तक
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रमों एवं छात्रावासों में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये एक विशेष अभियान के रूप में कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके तहत छात्रावास-आश्रम भवनों की मरम्मत, पेयजल, सेनिटेशन कार्य एवं सुदृढ़ीकरण के लिये आगामी 30 जून तक निरीक्षण अभियान चलाया जायेगा।
आयुक्त आदिवासी विकास श्री जयदीप गोविंद ने जिला कलेक्टरों को छात्रावास-आश्रमों में जिला स्तर पर कराये गये कार्यों की समीक्षा अपने स्तर पर करने को कहा है। साथ ही जहां कमी हो वहां आवश्यक कार्य तत्काल कराने को कहा है ताकि नये शिक्षण सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को समुचित सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
जिला स्तर पर इस संबंध में किये गये कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने के लिये मुख्यालय के अधिकारियों को जिले भी आवंटित किये गये हैं। आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा आवंटित जिलों में से किसी भी एक या दो जिलों का निरीक्षण किया जायेगा। मुख्यालय के अधिकारी आवंटित जिले का भ्रमण आगामी 30 जून की अवधि में निर्धारित तिथि के दौरान करेंगे।
जिला प्रभारी अधिकारी आगामी 30 जून तक की अवधि में अपने जिले का भ्रमण कर कम से कम 10 प्रतिशत संस्थाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे। साथ ही छात्रावास-आश्रम भवनों की मरम्मत, साफ-सफाई, पुताई एवं रख-रखाव तथा संसाधनों की उपलब्धता आदि के संबंध में जिला स्तर पर की गई कार्यवाही की समीक्षा कर निरीक्षण प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेंगे।

मंगलवार, 24 जून 2008

एयरटेल कम्‍पनी का टावरफेल एवं नेटवर्क हुए नाकाम

एयरटेल कम्‍पनी का टावरफेल एवं नेटवर्क हुए नाकाम
हुए इंटरनेट ध्‍वस्‍त, नहीं होती उपभोक्‍ताओं की सुनवाई
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 24 जून08/मुरैना एयरटेल के फ्रेन्‍चाइजी रामनारायण टेलीकॉम पंचायती धर्मशाला जो की एयरटेल की कंपनी टेलीफोन एवं ब्राडबैण्‍ड मुरैना में चलाई जा रही है जो कि उपभोक्‍ताओं को पूरी ब्राडवैण्‍ड के नाम पर काफी रकम मोटी उपभोक्‍ताओं से वसूल की जा रही है और स्‍पीड के नाम पर लूटा जा रहा है । कई जगहों पर देखा गया है कि उपभोक्‍ता परेशान होकर शिकायत भी की जाती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती । जिससे उपभोक्‍ता की हानि होती है क्‍योंकि इस समय जो व्‍यक्ति व्‍यवसाय कर रहा है वह इंटरनेट के माध्‍यम से उसे मूल्‍य का पता चलता है लेकिन ब्राडबैण्‍ड की व्‍यवस्‍था खराब होने से उपभोक्‍ता की परेशानी का कारण बन जाता है । एक और बात का खुलासा हो जावे उपभोक्‍ता शिकायत भी करता है तो उससे कह दिया जाता है कि आपकी समस्‍या कल पूर्ण हो जावेगी लेकिन कल कभी नहीं आता है उस पर कंपनी का ध्‍यान नहीं दिया जाता, उपभोक्‍ता समय पर बिल भरने पर भी उसकी समस्‍या का निराकरण पूर्ण नहीं किया जाता ।

अधिकारी जेल में पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता बरतें - श्री आर्य

अधिकारी जेल में पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता बरतें - श्री आर्य
जेल मंत्री द्वारा केन्द्रीय जेल का आकस्मिक निरीक्षण
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ जेल मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने आज यहां केन्द्रीय जेल भोपाल का आकस्मिक निरीक्षण कर जेल में बंद बंदियों से चर्चा कर उन्हें उपलब्ध हो रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने जेल में बंदियों के लिये संचालित विभिन्न स्व-रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अवलोकन कर बंदियों द्वारा उत्पादित सामग्री की सराहना की। जेल मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेन्ंसिग और बंदियों की मुलाकात देखी और उनसे मिलने आये लोगों के सामान की सघन जांच भी की। इस अवसर पर केन्द्रीय जेल के अधीक्षक श्री पुरुषोत्तम सोमकुँवर ने जेल गतिविधियों की जानकारी दी।
श्री अंतरसिंह आर्य ने सेन्ट्रल जेल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए जेल अधीक्षक को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिये। साथ ही जेल मंत्री ने केन्द्रीय जेल के करीब 50 लाख रुपये लागत के निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण भी किया।
श्री आर्य ने इस अवसर पर बंदियों से कहा कि वे सजा की अवधि पूरी करने के बाद नेक इंसान बनकर जायें ताकि समाज के सामने ऐसा संदेश प्रस्तुत हो जो एक मिसाल हो। उन्होंने कैदियों से अपेक्षा की कि वे यहां अनुशासित रहकर रचनात्मक कार्य करेंगे ताकि वे सजा की अवधि पूर्ण करने के बाद समाज तथा परिवार के बीच सामान्य जीवन जी सकें।
जेल मंत्री ने अधिकारियों से जेल के अंदर पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं में और सुधार कर सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जेलर सर्वश्री पी.के. सिंह तथा ए.के. सेंगर एवं विधि अधिकारी श्री एम.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

चांदपुर-देवरी और भापेल जैसीनगर मार्ग निर्माण की जांच होगी

चांदपुर-देवरी और भापेल जैसीनगर मार्ग निर्माण की जांच होगी
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं - श्री गोपाल भार्गव
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ प्रदेश के कृषि एवं सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव और खनिज, संस्कृति व जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कल सागर में शासकीय विभागों की बैठक लेकर जिले में संपादित विकास कार्यो और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में शिक्षा गारन्टी शालाओं को प्राथमिक शालाओं में समायोजित नहीं किया गया है और वे पूर्व के वर्षो से संचालित है ऐसे शिक्षा गारन्टी केन्द्रों को बन्द नहीं किया जाये। केसली और देवरी तहसील क्षेत्र के किसानों को सोयाबीन फसल नुकसान संबंधी चेक वितरित किये गये। अकाउन्ट पे चेकों का भुगतान नगद रूप में करने की शिकायत मिलने पर ए डी एम की अध्यक्षता में एक जांच दल गठित कर 15-20 दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिले की विभिन्न सड़को के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान चांदपुर देवरी मार्ग को पहले बी.आर.एफ. में स्वीकृत थी उक्त कार्य में राशि आहरित कर भुगतान किये जाने की शिकायत की जांच कराने के निर्देश कलेक्टर को दिये। कलेक्टर ने ए.डी.एम., अधीक्षण यंत्री पी.डब्ल्यू.डी. और जिला पंचायत के लेखाधिकारी की टीम से विस्तृत जांच कराकर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया। इसके साथ ही भापेल जैसीनगर मार्ग जो नाबार्ड से स्वीकृत थी उक्त कार्य में पुरानी पुलियों को नवीन बताकर भुगतान निकालने संबंधी गड़बड़ी की जांच करने के लिये आर.ई.एस. और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को जिम्मेदारी सौपी गई।
बैठक में जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने समस्त शासकीय विभागों के अधिकारियों को समझाइश दी कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें। उन्हें समय पर जानकारी दें, साथ ही सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ देने के लिये आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिनिधियों को जरूर आमंत्रित करें। आपने कहा कि आगामी 26 जून से 10 जुलाई तक ग्रामीण क्षेत्रों में शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होगे जिनमें जिले के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। जिला कलेक्टर और अधिकारीगण अभी से कार्ययोजना तैयार कर लें।
संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की कि जहां भी अवैध गौ परिवहन अथवा गौ हत्या संबंधी शिकायतें मिलती है उन पर सख्ती से अंकुश लगाये। साथ ही गौवध के मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जरूर प्रस्तावित करें।
बैठक में कृषि एवं सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि शासकीय अधिकारी शासन के अंग है जिनके माध्यम से योजनायें और कार्यक्रम संपादित होते है। सभी शासकीय अमला पूरी निष्ठा और लगन से गरीबों की मदद के लिये संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों को मैदान पर उतारने में सहभागी बनें। आपने प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सागर जिले में गरीब कन्याओं के विवाह संबंधी कम उपलब्धि पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अधिकारी देहात तक योजना का प्रचार करें, जनप्रतिनिधिगण गरीबों की कन्याओं को ढूढकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने के लिये प्रेरित करें। आपने कहा इसी तरह प्रदेश सरकार ने जो अनगिनत योजनायें और कार्यक्रम किसानों, गरीबों और मुफलिसों के लिये चलायें है, उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिये सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर लक्ष्य प्राप्त करें। कृषि मंत्री ने कहा कि दो हेक्टर तक किसानों को पर्याप्त खाद और बीज उपलब्ध कराया जायेगा प्रदेश में कहीं भी खाद बीज का संकट नहीं है। किन्तु बरसात और आवागमन में व्यवधान के कारण एक-दो दिन की देरी भले ही हो सकती है।

आदिवासी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा गुणवत्ता एवं परीक्षा परिणामों की समीक्षा होगी

आदिवासी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा गुणवत्ता एवं परीक्षा परिणामों की समीक्षा होगी
कन्या शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिये प्रवेश अभियान पखवाड़ा, कलेक्टरों को निर्देश जारी
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित शिक्षा संस्थाओं में शिक्षा गुणवत्ता के लिये 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत किये गये प्रयासों एवं कक्षा नवीं से बारहवीं तक के परीक्षाफल की समीक्षा जिला स्तर पर की जायेगी। साथ ही वर्ष 2007-08 में कक्षा आठवीं एवं दसवीं में उत्तीर्ण प्रत्येक विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश दिलाया जायेगा। इसके अलावा कन्या प्रवेश अभियान पखवाड़ा आगामी 6 जुलाई तक चलाया जायेगा। इस संबंध में आयुक्त आदिवासी विकास श्री जयदीप गोविंद ने सभी जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। राज्य स्तर से समीक्षा के लिये जिलों के लिये प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।
राज्य स्तरीय समीक्षा के पूर्व परिणाममूलक प्रयासों के लिये जिला कलेक्टरों को स्वयं परीक्षाफल की समीक्षा जिन बिन्दुओं पर करने को कहा गया है उनमें आगामी वर्ष की कार्ययोजना, शाला की अकादमिक समस्याओं का समाधान, कक्षा नवीं से कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों की विद्यार्थीवार समीक्षा, पोस्ट रिजल्ट काउंसिलिंग के लिये किये गये प्रयासों की समीक्षा, लक्ष्य से अधिक परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों तथा शिक्षकों को प्रोत्साहन, लक्ष्य से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों तथा शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा वर्ष 2007-08 में कक्षा आठवीं उत्तीर्ण एवं कक्षा दसवीं उत्तीर्ण प्रत्येक विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश दिलाने का लक्ष्य शामिल है।
कन्या प्रवेश अभियान पखवाड़ा के तहत कन्या शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिये कक्षा आठवीं एवं दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची विद्यालय स्तर पर तैयार कराकर आगामी छह जुलाई तक निकटस्थ हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रवेश कराने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में यह प्रयास करने को कहा गया है कि कोई भी विद्यार्थी बीच में पढ़ाई न छोड़े।
जिले की 60 दिवसीय कार्ययोजना के कैलेण्डर के अनुसार विद्यार्थियों के लिये फर्नीचर, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, अपलेखन, खेल मैदान, विद्युत एवं अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था, प्रशिक्षण, विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश आदि गतिविधियों की समीक्षा कर प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है। शिक्षा गुणवत्ता के लिये विगत वर्ष के प्रयास इस वर्ष भी निरंतर रखे जाने को कहा गया है।
विभागीय जिन विशिष्ट संस्थाओं में शिक्षा गुणवत्ता के लिये कार्य हुआ है, उन्हें अब विशेषज्ञता, श्रेष्ठता के लिये कार्य करने को कहा गया है। ऐसे विद्यालयों का लक्ष्य प्रावीण्य सूची में स्थान पाना रखा जाने को कहा गया है। विगत वर्ष के प्रयासों के अनुभवों के आधार पर जिला स्तर पर प्रत्येक विद्यालय की आवश्यकतानुरूप जिला स्तरीय कार्य योजना तैयार करने तथा वर्तमान सत्र में कक्षा नवीं एवं ग्यारहवीं के परीक्षा परिणामों की विस्तृत समीक्षा करने को भी कहा गया है।

अजजा के बालकों के लिए अंग्रेजी माध्यम में आश्रम इसी सत्र से

अजजा के बालकों के लिए अंग्रेजी माध्यम में आश्रम इसी सत्र से
प्रवेश के लिए आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जबलपुर के रामपुर छापर स्थित भवन में इसी शैक्षणिक सत्र से अनुसूचित जनजाति के बालकों के लिए अंग्रेजी माध्यम का आश्रम संचालित किया जायेगा। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आगामी दस जुलाई तक आमंत्रित किये गये हैं।
इस आश्रम में कक्षा पहली में अनुसूचित जनजाति के 50 बालकों को प्रवेश दिया जायेगा। अंग्रेजी माध्यम के इस आश्रम में बच्चों को प्रवेश दिलाने के इच्छुक पालक इसके लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 82 स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों के अभिभावकों को भरे हुए आवेदन पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ इसी कार्यालय में 10 जुलाई तक जमा करने होंगे।
आदिवासी विकास विभाग द्वारा नये शैक्षणिक सत्र से ही कुण्डम, पनागर, शहपुरा, पाटन और मझौली के अनुसूचित जाति के बालक एवं बालिकाओं के लिए 50-50 सीट के छात्रावास भी संचालित किये जायेंगे। इन छात्रावासों में कक्षा 6वीं से 12वीं के बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिया जायेगा। इन छात्रावासों में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्रायें अपनी शाला के प्राचार्य से संपर्क कर इस बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सशक्त समिति का गठन

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सशक्त समिति का गठन
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ राज्य शासन द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सशक्त समिति का गठन किया गया। यह समिति भारत सरकार द्वारा स्वीकृत दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रियल कोरीडोर परियोजना से संबंधित दैनन्दिनी के कार्यों के संबंध में विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय एवं अन्य संबंधित मामलों में उपयुक्त निर्णय लेने के लिए गठित की गई है।
समिति में अपर मुख्य सचिव#प्रमुख सचिव, परिवहन, प्रमुख सचिव, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव राजस्व, प्रमुख सचिव, आवास एवं पर्यावरण, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एंव विकास, प्रमुख सचिव लोक निर्माण, प्रमुख सचिव#सचिव, ऊर्जा तथा मुख्यमंत्री के सचिव को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इस समिति का प्रबंध संचालक, ट्रायफेक को सदस्य सचिव बनाया गया है।

योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे संभागायुक्त

योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे संभागायुक्त
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की भोपाल-होशंगाबाद संभाग में क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा संभागायुक्त डॉ. पुखराज मारू 25 जून 08 को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में अपरान्ह 2 बजे से आयोजित कलेक्टर कांफ्रेंस में करेंगे।
कलेक्टर कांफ्रेंस में संभागायुक्त द्वारा खाद्य,शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि,महिला बाल विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। संभागायुक्त डॉ. मारू बैठक में निर्वाचन परिसीमन 2008,फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्रों और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण संबंधी कार्यक्रम के क्रियान्वयन की स्थिति और हरियाली महोत्सव 2008 के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में संभाग के जिलों के कलेक्टर्स से जानकारी लेंगे।
कलेक्टर कान्फ्रेंस में खाद्य विभाग की अन्नपूर्णा योजना और पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न भण्डारण की व्यवस्था, शिक्षा विभाग की गणवेश वितरण, साइकिल वितरण, नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण के संबंध में भी की गई कार्रवाई की समीक्षा होगी। इसके साथ ही वर्षाकाल के पूर्व राजस्व विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण और नालों की साफ सफाई, पुल पुलियों की मरम्मत आदि और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहुंचविहीन ग्रमों में जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की व्यवस्था, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
खरीफ फसल के लिए खाद-बीज की उपलब्धता पर भी समीक्षा होगी इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की भी संभागायुक्त द्वारा समीक्षा की जाएगी।

भू-दान की भूमि के वितरण की समीक्षा होगी

भू-दान की भूमि के वितरण की समीक्षा होगी
आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को अंतरित करने वालों के विरूध्द कार्यवाही होगी, वन अधिकार मान्यता अधिनियम पर कारगर अमल के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे, भूमि अधिकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भूदान अभियान के अंतर्गत प्राप्त भूमि और उसके वितरण की समीक्षा के लिये समिति बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को अंतरित करने की जाँच कर जवाबदेह लोगों के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी। आदिवासियों और किसानों के नाम पर सहकारी समितियाँ बनाकर भूमि पर कब्जा करने के प्रकरणों की भी जाँच करवाकर भूमि को मुक्त कराया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि अनुसूचित जनजाति व अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकार मान्यता) अधिनियम के सुचारू क्रियान्वयन के लिये निचले स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ समन्वय भवन में एकता परिषद मध्यप्रदेश और नई दिशा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय भूमि अधिकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वन मंत्री श्री विजय शाह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम पर कारगर अमल में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिये राज्य सरकार प्रतिबध्द है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण श्री ओ.पी. रावत जैसे कर्मठ औरर् कत्तव्यनिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में योग्य अधिकारियों को तैनाती की गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के क्रियान्वयन संबंधी सभी प्रपत्र उच्च अधिकारियों के साथ ही निचले स्तर तक भी भेजे जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित और पिछड़े वर्गों को जाति प्रमाण-पत्र देने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। हमारा प्रयास है कि जाति प्रमाण-पत्रों संबंधी सभी कार्य एक जगह पर हो। लोगों को उन्हें प्राप्त करने के लिए यहाँ-वहाँ भटकना ना पड़े।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आदिवासियों को उनका सम्मान और सामान लौटाने के लिये उनके विरूध्द दर्ज प्रकरणों को भी वापिस लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये आदिवासियों के विरूध्द दर्ज करीब 90 हजार से ज्यादा प्रकरणों का परीक्षण किया जा रहा है।
राज्य सरकार का प्रयास यह है कि प्रदेश के विकास और लोगों के कल्याण की नयी योजनाएँ लागू करने के साथ ही उन पर कारगर अमल भी सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों पुरानी व्यवस्था को बदलने के लिये समय चाहिये। नयी कार्य-संस्कृति के विकास से ऐसा होगा। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना जैसी अनेक योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार वंचितों, वनवासियों और आदिवासियों की भलाई के कामों में कोई कोताही नहीं करेगी।
श्री चौहान ने कहा कि सबसे नीचे और सबसे पीछे के आदमी के साथ राज्य सरकार खड़ी है। सरकार की सबसे ज्यादा जरूरत इसी वंचित आदमी को है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी सभी जनता के सेवक हैं। यह लोकतंत्र की त्रासदी है कि जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने और फिर पद पाने के बाद शासक हो जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पहले जनता के सेवक और पुजारी हैं बाद में मुख्यमंत्री।
श्री चौहान ने कहा कि उनका प्रयास संवाद के जरिये लोगों की दिक्कतें दूर करने का है। उन्होंने संघर्ष में लगने वाली शक्ति को प्रदेश के विकास में लगाने का आव्हान करते हुए उपस्थितों को विश्वास दिलाया कि वे स्वयं और राज्य सरकार उनके वाजिब हकों को दिलाने के लिये कृत संकल्पित है।
एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.वी. राजगोपाल ने विकास के लिये संवाद और मिल-बैठकर काम करने की मुख्यमंत्री की पहल की सराहना की। उन्होंने प्रदेश और लोगों के कल्याण की कोशिश में राज्य सरकार का सहभागी बनने के लिये सहमति भी दी।
प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ सम्मेलन आरंभ हुआ। एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक श्री रणसिंह परमार ने मध्यप्रदेश के संदर्भ में जीविकोपार्जन के संसाधन पर वंचित समुदाय के अधिकारों की वास्तविकता पर प्रकाश डाला। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये प्रतिनिधियों में से मालवा की प्रतिनिधि सुश्री दलकी, विदिशा की प्रतिनिधि श्रीमती नर्मदाबाई और महाकौशल के प्रतिनिधि श्री बारेलाल ने अनुसूचित जनजाति व अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकार मान्यता) अधिनियम के क्रियान्वयन संबंधी जमीन हकीकत और दिक्कतों की जानकारी दी।
सम्मेलन में प्रख्यात गांधीवादी श्री योगेन्द्र पारिख, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण श्री ओ.पी. रावत, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री वी.आर. खरे, जन संगठनों के प्रतिनिधि और प्रदेश भर से आये एकता परिषद के प्रतिनिधि आदिवासी स्त्री-पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष सिंह और आभार प्रदर्शन डॉ. अजय मेहता ने किया।

सरकार अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कृतसंकल्पित - राज्यमंत्री श्री तुकोजीराव पंवार

सरकार अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कृतसंकल्पित - राज्यमंत्री श्री तुकोजीराव पंवार
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में योजनाबध्द तरीके से विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे हैं, जिससे कि जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का उचित तरीके से समाधान किया जा सके। राज्य सरकार प्रदेश के अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही प्रदेश में उद्योगों का तेजी से विकास किया जा रहा है। प्रदेश में उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रूपये बजट का प्रावधान किया गया है। इस आशय के विचार पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री तुकोजीराव पंवार द्वारा कल यहां 12.50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किये गये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री थावरचन्द गेहलोत ने की। इसके पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री श्री पंवार एवं सांसद श्री गेहलोत द्वारा सिविल लाईन चौराहे से रेल्वे क्रासिंग तक 75 लाख रूपये की लागत के लगभग 1200 मीटर लम्बाई के सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण का शुभारंभ किया गया।
पर्यटन राज्यमंत्री श्री पंवार ने कहा कि देवास नगर में चहुमुखी विकास कार्य किये जा रहे हैं। सम्पूर्ण देवास नगर में सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर के ऐसे अनेक वार्ड हैं जहां की अधिकांश सड़कें सीमेंट कांक्रीट की बन गई हैं। उन्होंने बताया कि देवास के केपी कालेज एवं जीडीसी कॉलेज में जनभागीदारी एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिला चिकित्सालय में आईसीयू की समुचित सुविधा से मरीजों को इन्दौर तथा अन्य स्थानों पर ले जाने की आवश्यकता नहीं रहती। श्री पंवार ने बताया कि देवास के खिलाडियों के लिए स्थानीय ओलम्पिक ग्राउण्ड पर इन्डोर स्टेडियम बनाया जायेगा, जहां पर खिलाडियों के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सांसद श्री थावरचन्द गेहलोत ने कहा कि जिस प्रकार भारत शासन द्वारा मध्यप्रदेश को देश के सबसे तेज गति से विकास कार्य करने वाले प्रदेश के रूप में पुरस्कृत किया गया है। उसी प्रकार देवास नगर निगम भी तेजी से विकास कार्य करने के लिए पुरस्कृत किये जाने योग्य है।
महापौर श्री पाचुनकर ने कहा कि देवास नगर में जनभागीदारी एवं अन्य विकास योजनाओं के माध्यम से किये जा रहे विकास कार्यों में नागरिकों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यदि कहीं पर भी घटिया निर्माण कार्य की शिकायत मिलती है तो वहां पर तुरंत निर्माण कार्य रोककर संबंधित के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर श्री मदनलाल भास्कर द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में श्री गोविन्द सांगते ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल 'उषा किरण योजना' का 29 जून को शुभारंभ करेंगी

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल 'उषा किरण योजना' का 29 जून को शुभारंभ करेंगी
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल 29 जून को भोपाल में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही स्वावलंबी बनाने के लिये प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'उषा किरण योजना' का शुभारंभ करेंगी। श्रीमती पाटिल योजना पर केन्द्रित एक पुस्तिका का विमोचन करेंगी और समारोह को सम्बोधित भी करेंगी। समारोह 29 जून को शाम 6 बजे रविन्द्र भवन में आयोजित किया गया है।
शुभारंभ समारोह को राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले और प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव द्वारा भी सम्बोधित किया जायेगा। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम के तहत लाभान्वित दो महिलाएं अपने अनुभव भी प्रस्तुत करेंगी।

पेंशनरों को पेंशन पर महंगाई राहत स्वीकृत

पेंशनरों को पेंशन पर महंगाई राहत स्वीकृत
महंगाई राहत की दर पांच प्रतिशत बढ़ाई गई
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ राज्य शासन ने पेंशन भोगियों को एक जून 2008 से मूल पेंशन#परिवार पेंशन तथा महंगाई पेंशन पर 41 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत स्वीकृत की है। पेंशनरों को इसका लाभ माह जून 2008 की पेंशन से मिलेगा जो जुलाई 2008 मे देय होगी।
यह महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी। सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाये गये कर्मचारियों को स्वीकार किये गये अनुकम्पा भत्ता पर भी इस महंगाई राहत की पात्रता होगी तथा परिवार पेंशन तथा असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को भी यह महंगाई राहत वित्त विभाग द्वारा निर्धारित प्रतिबंधों के अधीन देय होगी। ऐसे मामलों में जहां पेंशन#परिवार पेंशन भोगी राज्य शासन या किसी स्वशासी संस्था में नियुक्त#पुननियुक्त है, वहां पेंशन पर महंगाई राहत की पात्रता नहीं होगी। कोई व्यक्ति यदि उसके पति#पत्नि की मृत्यु के समय सेवा में है और उसे अनुकंपा के आधार पर सेवा में नहीं रखा गया है तो पति#पत्नि की मृत्यु के कारण देय परिवार पेंशन पर उसे महंगाई राहत की पात्रता होगी। यदि किसी व्यक्ति को उसके पति#पत्नि को मृत्यु के कारण अनुकंपा के आधार पर सेवा में रखा गया है तो ऐसे मामलों में परिवार पेंशन पर महंगाई राहत की पात्रता नहीं होगी। इस संबंध में वित्त विभाग के पहले से ही स्पष्ट निर्देश हैं।
ऐसे पेंशनरों जिन्होंने अपनी पेंशन का एक भाग संराशीकृत कराया है, उन्हें महंगाई राहत उनकी मूल पेंशन (सरांशीकरण के पूर्व की पेंशन) पर देय होगी।
यह आदेश राज्य शासन के ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी लागू होंगे, जिन्होंने उपक्रमों#स्वशासी संस्थाओं#मंडलों#निगमों आदि में संविलियन पर एक मुश्त राशि आहरित की है और जो वित्त विभाग के निर्देश के अंतर्गत पेंशन के एक तिहाई हिस्से के प्रत्यावर्तन के पात्र हो गए हैं।
महंगाई राहत के भुगतान पर होने वाले रूपये के अपूर्ण भाग को अगले रूपये में पूर्णांकित किया जायेगा। राज्य शासन के समस्त कोषालय अधिकारियों#उप कोषालय अधिकारियों#पेंशन वितरणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राज्य शासन के सिविल पेंशनरों को स्वीकृत महंगाई राहत का शीघ्र भुगतान करें।
राज्य शासन के पेंशनरों को अभी 36 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही थी। यह दर एक अप्रैल से स्वीकृत की गयी थी।

वाणिज्यिक कर मंत्री श्री गौर द्वारा श्री गुप्ता को जन्मदिन की बधाई

वाणिज्यिक कर मंत्री श्री गौर द्वारा श्री गुप्ता को जन्मदिन की बधाई
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने विधायक श्री उमाशंकर गुप्ता को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है।

उन्नीस जिलों में पहुंच रहा है वन्या नमक

उन्नीस जिलों में पहुंच रहा है वन्या नमक
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मध्यप्रदेश के 19 जिलों के 89 आदिवासी विकासखण्डों को 2 हजार 677 मेट्रिक टन 'वन्या नमक' वितरण हेतु भेजा जा रहा है। आयोडीनयुक्त वन्या नमक की कीमत एक रूपये प्रति किलो है। इसे जनवरी 2007 से स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के माध्यम से आदिवासी विकासखण्डों में प्रत्येक राशनकार्डधारी परिवार को प्रतिमाह एक किलो प्रदाय किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने पिछले वर्ष 2007-08 में वन्या नमक के लिए बजट में 5 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया था। उक्त राशि को चालू साल के दौरान बढ़ाकर 6 करोड़ 58 लाख रूपये किया गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी जिलों के विकासखण्डों के सभी कार्डधारी हितग्राहियों को रियायती दर पर आयोडीन युक्त नमक उपलब्ध कराने के लिए कार्पोरेशन को अनुदान दिया जाता है। वन्या नमक में आयोडीन की गुणवत्ता की टेस्ंटिग हेतु परीक्षण किट्स सभी आदिवासी विकासखण्डों में उपलब्ध है।

पिछले साल 68.92 लाख पशुओं का टीकाकरण हुआ

पिछले साल 68.92 लाख पशुओं का टीकाकरण हुआ
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मध्यप्रदेश में पशु चिकित्सा की ओर विशेष ध्यान देकर पशु प्रजनन, रोग नियंत्रण के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। गत वर्ष 2007-08 में 25 लाख 26 हजार पशुओं का उपचार किया गया। पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा 68 लाख 92 हजार पशुओं का टीकाकरण कर विभिन्न रोगों से उनकी रक्षा की गई। इस प्रकार 4 लाख 35 हजार पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान तथा एक लाख 52 हजार नाटों का बधियाकरण, एक लाख 35 हजार वत्सोत्पादन तथा 17 लाख 46 हजार पशुओं के लिए औषधि वितरण का कार्य भी किया गया।

राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापनाएं

राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापनाएं
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं। इन अधिकारियों के नाम तथा उनकी वर्तमान और नवीन पदस्थापनाएं इस प्रकार हैं-
क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1. श्री चन्द्रमोलि शुक्ला संयुक्त कलेक्टर, इंदौर संयुक्त कलेक्टर, खरगौन
2. श्री अशोक कुमार ओहरी डिप्टी कलेक्टर, बड़वानी डिप्टी कलेक्टर, बुरहानपुर
3. श्री एन.के. वीरवाल डिप्टी कलेक्टर, नीमच डिप्टी कलेक्टर, शिवपुरी
4. श्री नरेन्द्र सिंह रजावत डिप्टी कलेक्टर, नीमच डिप्टी कलेक्टर, राजगढ़
5. श्री रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव संयुक्त कलेक्टर, शिवपुरी संयुक्त कलेक्टर, नीमच
6. श्री आर.के. जाटव डिप्टी कलेक्टर, शिवपुरी डिप्टी कलेक्टर, हरदा
7. श्री के.पी. माहेश्वरी डिप्टी कलेक्टर, अशोकनगर डिप्टी कलेक्टर, छतरपुर
8. श्री एन.एस. भदौरिया संयुक्त कलेक्टर, मुरैना संयुक्त कलेक्टर, टीकमगढ़
9. श्री एस.डी. द्विवेदी संयुक्त कलेक्टर, रीवा संयुक्त कलेक्टर, अनूपपुर
10. मो. फरहतुल्लाह खान डिप्टी कलेक्टर, राजगढ़ डिप्टी कलेक्टर, रीवा
11. श्री शेख साबिर हुसैन डिप्टी कलेक्टर, राजगढ़ डिप्टी कलेक्टर, मुरैना
12. श्रीमती मंजूषा विक्रान्त राय डिप्टी कलेक्टर, होशंगाबाद डिप्टी कलेक्टर, हरदा
13. श्री लखन सिंह टेकाम डिप्टी कलेक्टर, सिवनी डिप्टी कलेक्टर, छतरपुर
14. श्री ए.के. वर्मा डिप्टी कलेक्टर, सिवनी डिप्टी कलेक्टर, दमोह
15. श्रीमती नीतू सिंह डिप्टी कलेक्टर, दतिया उपायुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर
16. श्री टी.एन. सिंह संयुक्त कलेक्टर, देवास संयुक्त कलेक्टर, दतिया
17. श्री सोहन कनाश डिप्टी कलेक्टर, रतलाम डिप्टी कलेक्टर, गुना
18. सुश्री शैली नाग डिप्टी कलेक्टर, रतलाम डिप्टी कलेक्टर, गुना
19. श्री डी.एस. छतर डिप्टी कलेक्टर, नरसिंहपुर डिप्टी कलेक्टर, मण्डला
भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की पदस्थापना निरस्त
राज्य शासन द्वारा एक अन्य आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री पवन कुमार शर्मा की कलेक्टर, बुरहानपुर के पद पर की गई पदस्थापना निरस्त की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश आज जारी किया गया है। वे आयुक्त नगर पालिक निगम ग्वालियर के पद पर यथावत बने रहेंगे।

ग्रामीण समस्याओं के लिए विभाग समन्वय अधिकारी बनाएं - मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाटिल

ग्रामीण समस्याओं के लिए विभाग समन्वय अधिकारी बनाएं - मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाटिल
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन समस्याओं का निराकरण तुरंत करें और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अपने अपने विभाग की समस्यायें जनपद कार्यालय फन्दा और बैरसिया से एकत्रित करायें। इसके लिए सभी विभाग अपने विभाग में एक समन्वय अधिकारी बनायें जो प्रत्येक माह की 30 तारीख तक समस्याओं के संबंध में जानकारी एकत्र करे। इस जानकारी की एक प्रति जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी भेजी जाए। परख कार्यक्रम से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये श्री पाटिल ने अधिकारियों से कहा कि जनता द्वारा प्राप्त समस्याओं का निराकरण तुरंत किया जाये। सभी विभाग प्रमुख ग्रामीण जनसमस्याओं से रूबरू हों। ग्रामीण क्षेत्र में क्या शिकायतें हैं उन्हें जानने की जिम्मेदारी भी विभाग प्रमुख की है।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ने जानकारी दी कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की 181 समस्यायें प्राप्त हुई थीं जिनका निराकरण कर दिया गया है। म.प्र. राज्य विद्युत मंडल विभाग के अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री ने बताया कि जिले में 11 समस्यायें प्राप्त हुई हैं जिनका निराकरण जल्द ही कर दिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, पशु चिकित्सा, राजस्व विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग प्रमुख ने जानकारी दी कि ए.एन.एम. तथा एन.पी.डब्ल्यू. के भ्रमण की 28 शिकायत, डिपो होल्डर के पास दवा न होने की एक शिकायत और टीकाकरण नहीं करने की 23 शिकायतें प्राप्त हुई। नियंत्रक खाद्य आपूर्ति ने बताया कि विभाग को गेहूँ, चावल,शक्कर और मिट्टी का तेल प्राप्त न होने की शिकायतें प्राप्त हुई है इनके निराकरण की दिशा में ठोस पहल की गई है। श्री पाटिल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।

संयुक्त बैंच 25 एवं 26 जून को भोपाल में (राज्य महिला आयोग)

संयुक्त बैंच 25 एवं 26 जून को भोपाल में (राज्य महिला आयोग)
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ म.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती उपमा राय एवं सदस्य सुश्री मनोरमा गौर की संयुक्त बैंच 25 एवं 26 जून 08 को प्रात: 11 बजे से मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग 35, राजीव गांधी भवन, श्यामला हिल्स भोपाल में रखी गई है। संयुक्त बैंच में जिले के राजस्व,पुलिस और महिला बाल विकास के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

मीसा एवं डी.आई.आर. बंदियों का सम्मान आज

मीसा एवं डी.आई.आर. बंदियों का सम्मान आज
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में सम्मेलन
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मध्यप्रदेश में आपातकाल के दौरान मीसा एवं डी.आई.आर. के तहत बंदी बनाए गए व्यक्तियों का सम्मेलन आज भोपाल में आयोजित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मीसा बंदियों के सम्मान में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का आयोजन बुधवार, 25 जून को सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में किया गया है।