मंगलवार, 24 जून 2008

उन्नीस जिलों में पहुंच रहा है वन्या नमक

उन्नीस जिलों में पहुंच रहा है वन्या नमक
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मध्यप्रदेश के 19 जिलों के 89 आदिवासी विकासखण्डों को 2 हजार 677 मेट्रिक टन 'वन्या नमक' वितरण हेतु भेजा जा रहा है। आयोडीनयुक्त वन्या नमक की कीमत एक रूपये प्रति किलो है। इसे जनवरी 2007 से स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के माध्यम से आदिवासी विकासखण्डों में प्रत्येक राशनकार्डधारी परिवार को प्रतिमाह एक किलो प्रदाय किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने पिछले वर्ष 2007-08 में वन्या नमक के लिए बजट में 5 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया था। उक्त राशि को चालू साल के दौरान बढ़ाकर 6 करोड़ 58 लाख रूपये किया गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी जिलों के विकासखण्डों के सभी कार्डधारी हितग्राहियों को रियायती दर पर आयोडीन युक्त नमक उपलब्ध कराने के लिए कार्पोरेशन को अनुदान दिया जाता है। वन्या नमक में आयोडीन की गुणवत्ता की टेस्ंटिग हेतु परीक्षण किट्स सभी आदिवासी विकासखण्डों में उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: