बुधवार, 25 जून 2008

एक जुलाई को प्रवेशोत्सव के साथ खुलेंगे स्कूल (स्कूल चलें सब)

एक जुलाई को प्रवेशोत्सव के साथ खुलेंगे स्कूल (स्कूल चलें सब)
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/स्कूल चलें सब कार्यक्रम के तहत एक जुलाई 2008 को प्रत्येक प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला में पालक शिक्षक संघ के द्वारा प्रवेशोत्सव आयोजित किया जायेगा। प्रवेशोत्सव में बच्चे, पालकों के साथ जनप्रतिनिधि व जिले के अधिकारी भी सहभागिता करेंगे। सभी पालक शिक्षक संघ अपने स्तर से जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर एक जुलाई को ही समारोहपूर्वक प्रवेशोत्सव व नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया जायेगा और दर्ज समस्त बच्चों को नि:शुल्क पाठयपुस्तकों का वितरण किया जायेगा। सभी प्रधान अध्यापक यह सुनिश्चित कर लें कि 30 जून तक सभी बच्चों की पुस्तकें शाला में प्राप्त हो गई हैं।
अपर कलेक्टर भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने बताया कि ग्राम शिक्षा रजिस्टर, वार्ड शिक्षा रजिस्टर अद्यतन कर शाला से बाहर बच्चों को चिन्हित कर शालाओं में दर्ज करने का कार्य भी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग से जुड़ अधिकारियों के निर्देश दिये है कि इसे समय सीमा में करने के साथ यह ध्यान रखें कि सर्वे में कोई भी बसाहट, परिवार का बच्चा नहीं छूटे। ऐसे परिवार जो मूल बसाहट से दूर खेतों, जंगलों, स्टोन केसरों, ईट भट्टों, निर्माण कार्यस्थलों पर रहते हो उन परिवारों का विशेष ध्यान रखा जाये, आवश्यकता होने पर प्रपत्रों की फोटो कापी करवायें जिसके लिए इस वर्ष आकस्मिक निधि में 500#- रूपये तक व्यय किया जा सकता है। यह ध्यान रहे कि 10 जुलाई के बाद किसी बसाहट का 5 से 14 वर्ष का कोई भी बच्चा शाला अप्रवेशी या शाला त्यागी न रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: