शुक्रवार, 27 जून 2008

ग्वालियर में इन्वेस्टर्स मीट अब 29 और 30 जुलाई को होगी

ग्वालियर में इन्वेस्टर्स मीट अब 29 और 30 जुलाई को होगी
अभी तक 99 हजार करोड़ रुपये के करारनामों पर क्रियान्वयन शुरू
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/ग्वालियर में इन्वेस्टर्स मीट अब 29 और 30 जुलाई को होगी। पूर्व में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 30 और 31 जुलाई को होने वाला था। इस प्रकार इन्वेस्टर्स मीट अब एक दिन पहले शुरू होगी। इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन की तिथियों में यह परिवर्तन अपरिहार्य कारणों से किया गया है।
ज्ञात रहे कि प्रदेश सरकार ने देश और दुनिया के निवेशकों को राज्य की असीमित प्राकृतिक सम्पदा और विकास की सम्भावनाओं से परिचित कराकर निवेश के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन का सिलसिला शुरू किया है।
अभी तक खजुराहो, इंदौर, जबलपुर और सागर में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। प्रदेश सरकार की इस पहल का अच्छा नतीजा सामने आया है। अभी तक उद्योग, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण और ऊर्जा क्षेत्रों में 2,77,000 करोड़ रुपये के 241 करारनामें हो चुके हैं।
उद्योग क्षेत्र में 1,70,000 करोड़ रुपये के करारनामे हुए थे, जिसमें से 99,000 करोड़ रुपये के 58 प्रतिशत करारनामों पर प्रारंभिक स्तर पर कार्य शुरू हो चुका है। लगभग 67,000 करोड़ रुपये के 40 प्रतिशत करारनामों पर सर्वे का कार्य चालू है।
वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में अभी तक 5,432 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में उत्पादन प्रारंभ हुआ है और 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रगति पर है। निर्माणाधीन परियोजनाओं में 10,300 करोड़ की बीना रिफायनरी परियोजना भी शामिल है। इसी अवधि में 1,64,000 करोड़ रुपये की 121 परियोजनाओं की स्थापना के लिये निवेशकों द्वारा रुचि प्रदर्शित की गई है। इस दिशा में कार्यवाही प्रगति पर है।

कोई टिप्पणी नहीं: