मंगलवार, 24 जून 2008

पिछले साल 68.92 लाख पशुओं का टीकाकरण हुआ

पिछले साल 68.92 लाख पशुओं का टीकाकरण हुआ
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मध्यप्रदेश में पशु चिकित्सा की ओर विशेष ध्यान देकर पशु प्रजनन, रोग नियंत्रण के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। गत वर्ष 2007-08 में 25 लाख 26 हजार पशुओं का उपचार किया गया। पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा 68 लाख 92 हजार पशुओं का टीकाकरण कर विभिन्न रोगों से उनकी रक्षा की गई। इस प्रकार 4 लाख 35 हजार पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान तथा एक लाख 52 हजार नाटों का बधियाकरण, एक लाख 35 हजार वत्सोत्पादन तथा 17 लाख 46 हजार पशुओं के लिए औषधि वितरण का कार्य भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: