बुधवार, 25 जून 2008

मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों का प्रभार

मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों का प्रभार
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
25जून08/मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पूर्व में सौंपे गये जिलों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों के प्रभार का आवंटन संबंधी आदेश जारी किया है।
क्रमांक मंत्रिपरिषद के सदस्य सौंपे गए प्रभार का जिला#जिले
1 श्री बाबूलाल गौर, मंत्री बैतूल, हरदा
2 श्री हिम्मत कोठारी, मंत्री इन्दौर, मन्दसौर
3 सुश्री कुसुम सिंह महदेले, मंत्री टीकमगढ़
4 श्री राघवजी, मंत्री भोपाल
5 डॉ. गौरीशंकर शेजवार, मंत्री विदिशा, दतिया
6 श्री जयंत मलैया, मंत्री सागर, ग्वालियर
7 श्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री खण्डवा, खरगौन
8 श्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री जबलपुर
9 श्री गोपाल भार्गव, मंत्री दमोह
10 श्री अनूप मिश्रा, मंत्री शिवपुरी
11 श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, मंत्री बालाघाट, रीवा
12 श्री रमाकांत तिवारी, मंत्री उमरिया, सिंगरौली
13 श्री विजय शाह, मंत्री बुरहानपुर, भिण्ड
14 श्री जगदीश देवड़ा, मंत्री शाजापुर, नीमच
15 श्री रूस्तम सिंह, मंत्री सीहोर, श्योपुर
16 श्री अंतर सिंह आर्य, मंत्री धार
17 श्री कमल पटेल, मंत्री छिन्दवाड़ा
18 श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, मंत्री रायसेन, राजगढ़
19 श्री नागेन्द्र सिंह, मंत्री शहडोल, नरसिंहपुर
20 श्री अखण्ड प्रताप सिंह, मंत्री छतरपुर
21 श्री जगन्नाथ सिंह, मंत्री सीधी, सतना
22 श्री तुकोजीराव पंवार, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुना, उज्जैन
23 श्री मोती कश्यप, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कटनी
24 श्री करणसिंह वर्मा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होशंगाबाद
25 श्री पारस जैन, राज्यमंत्री देवास, रतलाम
26 सुश्री मीना सिंह, राज्यमंत्री अनूपपुर
27 श्री गंगाराम पटेल, राज्यमंत्री मण्डला
28 श्री नारायण सिंह कुशवाह, राज्यमंत्री मुरैना
29 श्रीमती रंजना बघेल, राज्यमंत्री झाबुआ, बड़वानी
30 श्री हरेन्द्रजीत सिंह 'बब्बू', राज्यमंत्री डिण्डौरी, सिवनी
31 श्री रामदयाल अहिवार, राज्यमंत्री अशोकनगर
32 सुश्री निर्मला भूरिया, राज्यमंत्री अलीराजपुर
33 श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, राज्यमंत्री पन्ना

कोई टिप्पणी नहीं: