शुक्रवार, 27 जून 2008

बालिकाओं को मिले निरंतर लाभ - संभागायुक्त डॉ. मारू (लाडली लक्ष्मी योजना)

बालिकाओं को मिले निरंतर लाभ - संभागायुक्त डॉ. मारू (लाडली लक्ष्मी योजना)
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना में पात्रता रखने वाली बालिकाओं को इसका लाभ निरंतर मिले यह सुनिश्चित किया जाये। भोपाल-होशंगाबाद संभाग में इस योजना के तहत एक अप्रैल 08 तक 12719 प्रकरण दर्ज किए गए। सभी जिलों ने इस योजना में सराहनीय कार्य किया है। भविष्य में भी संभाग के सभी जिलों में इसी प्रकार कार्य किए जाएं। उक्ताशय के निर्देश भोपाल-होशंगाबाद संभागायुक्त डॉ. पुखराज मारू ने सभी कलेक्टरों को दिए हैं।
उपायुक्त श्री ए.एम. खान ने बताया है कि लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत संभाग के बैतूल जिले में 4181, भोपाल जिले में 1581, रायसेन जिले में 1332, राजगढ़ जिले में 984, सीहोर जिले में 1494, विदिशा जिले में 976, होशंगाबाद जिले में 1550, हरदा जिले में 621 प्रकरण पंजीकृत किए गए। संभागायुक्त डॉ. मारू ने कहा है कि इस योजना के लिए पात्र हितग्राहियों को इसका पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं: