मंगलवार, 24 जून 2008

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल 'उषा किरण योजना' का 29 जून को शुभारंभ करेंगी

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल 'उषा किरण योजना' का 29 जून को शुभारंभ करेंगी
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल 29 जून को भोपाल में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही स्वावलंबी बनाने के लिये प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'उषा किरण योजना' का शुभारंभ करेंगी। श्रीमती पाटिल योजना पर केन्द्रित एक पुस्तिका का विमोचन करेंगी और समारोह को सम्बोधित भी करेंगी। समारोह 29 जून को शाम 6 बजे रविन्द्र भवन में आयोजित किया गया है।
शुभारंभ समारोह को राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले और प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव द्वारा भी सम्बोधित किया जायेगा। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम के तहत लाभान्वित दो महिलाएं अपने अनुभव भी प्रस्तुत करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: