शुक्रवार, 27 जून 2008

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील का इंदौर में आत्मीय स्वागत

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील का इंदौर में आत्मीय स्वागत
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 27जून08/महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील का मध्यप्रदेश की चार दिवसीय यात्रा पर आज इंदौर आगमन हुआ। यहाँ देवी अहिल्या विमानतल पर राज्यपाल डॉ. ालराम जाखड़, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने राष्ट्रपति की अगवानी करते हुये आत्मीय स्वागत किया। लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर नगर पालिक निगम की महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा ने प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी तथा देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में श्रीमती प्रतिभा पाटील की अगवानी की।
विमानतल पर सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति श्री एस.के. कुलश्रेष्ठ, सेना के लेफ्टिनेंट जरनल श्री सी.के.एस. साबू ने भी स्वागत किया। विमानतल पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती योगिता चौधरी, विधायक श्री अश्विन जोशी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, विधायक श्री अंतरसिंह दरबार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख पदाधिकारी, विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य ने महामहिम राष्ट्रपति का विमानतल पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, संभागायुक्त श्री बसंतप्रताप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार, डी.आई.जी. श्री डी.निवासराव, कमिश्नर नगर निगम, श्री नीरज मण्डलोई,कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, एस.पी. श्री आर.के. चौधरी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विमानतल पर मौजूद थे। विमानतल पर पुष्पगुच्छों से राष्ट्रपति श्रीमती पाटील का जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
राष्ट्रपति श्रीमती पाटील विमानतल से रेसीडेंसी के लिये रवाना हुयीं। रेसीडेंसी पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने उनसे भेंट की। राष्ट्रपति श्रीमती पाटील का यहाँ इंदौर नगरी में दो दिवसीय प्रवास है। इस बीच वे आज चोइथराम नेत्रालय तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उनका रात्रि विश्राम इंदौर में होगा। राष्ट्रपति अगले दिन 28 जून को प्रात: भगवान महांकाल की नगरी उज्जैन जायेंगी। वहाँ से वापस इंदौर आकर मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति तथा इन्दूर परस्पर सहकारी समिति के कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति श्रीमती पाटील का 28 जून को रात्रि विश्राम इंदौर में होगा। वे 29 जून को प्रात: इंदौर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी तथा वहाँ से 30 जून को ग्वालियर जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: