बुधवार, 26 मार्च 2008

उत्तर प्रदेश में स्मारकों का संरक्षण

उत्तर प्रदेश में स्मारकों का संरक्षण
25 मार्च,08/उत्तर प्रदेश में 742 स्मारकोंस्थलों को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया है । उत्तर प्रदेश में केन्द्र द्वारा संरक्षित स्मारकों के संरक्षण, बचाव, रख-रखाव तथा पर्यावरण विकास कार्यों पर पिछले तीन वर्षों के दौरान किए गए व्यय का विवरण इस प्रकार है -
2004-05 1392.48 लाख रुपये
2005-06 1331.14 लाख रुपये
2006-07 1300.36 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन वर्षों के दौरान जिन स्मारकों पर टिकट लगाये जाते हैं, उनसे प्रवेश शुल्क के रूप में अर्जित राजस्व का विवरण निम्नलिखित है-
2004-05 2526.33 लाख रुपये
2005-06 2619.92 लाख रुपये
2006-07 2956.46 लाख रुपये

कोई टिप्पणी नहीं: