शनिवार, 29 मार्च 2008

क्लस्टर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 5 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की योजना प्रस्तावित

क्लस्टर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 5 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की योजना प्रस्तावित
पाँच रंगाई घर स्थापित होंगे
29 मार्च 08/हाथकरघा संचालनालय द्वारा एकीकृत क्लस्टर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के ग्यारह क्षेत्रों के विकास के लिए 5 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की योजना के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये हैं। इसी प्रकार से प्रदेश के हाथकरघा बुनकरों को उत्कृष्ट रंगाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पांच स्थानों पर रंगाई घरों की स्थापना की जा रही है।
उत्कृष्ट रंगाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चन्देरी (अशोक नगर), महेश्वर (खरगोन), सारंगपुर (राजगढ़), वारासिवनी (बालाघाट) एवं सौंसर (छिन्दवाड़ा) में रंगाई घरों की स्थापना की जा रही है।
एकीकृत क्लस्टर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सौंसर, सारंगपुर, महेश्वर, वारासिवनी, महेश्वर (ग्रामीण) सीधी (पथरोही) अठाना (नीमच) आष्टा (सीहोर) मंदसौर, लोधीखेड़ा-मोहगांव (छिन्दवाड़ा) तथा कसरोद (खरगौन) क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ 75 लाख रुपये के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये है।

कोई टिप्पणी नहीं: