मंगलवार, 25 मार्च 2008

एक दम्पत्ति बने लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रेरणा स्त्रोत

एक दम्पत्ति बने लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रेरणा स्त्रोत
25 मार्च 08/सिवनी जिले के अन्तर्गत एक छोटे से गांव छपारा कला के एक दम्पति लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ पा कर अन्य लोगों के प्रेरणास्त्रोत बन गए है।
छपारा कला के दम्पति श्री आशा किरण तिवारी व उनके पति श्री गजेन्द्र तिवारी के सिर्फ लड़कियाँ है। ये दम्पति स्नातकोतर है और गांव में रहते हुए भी लिंग भेद का विचार नही रखते है। ये अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा और मार्ग दर्शन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की लालसा रखते है।
तिवारी दम्पति का कहना है कि बेटियों को उचित शिक्षा मिले तो वे उत्कष्ट कार्य कर परिवार एवं समाज का नही वरण देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना की सराहना भी की। महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों द्वारा तिवारी दम्पति की बेटी सौम्या को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: