शुक्रवार, 28 मार्च 2008

आदिवासी बहुल जिलों के लिये रानी दुर्गावती स्व-रोजगार योजना की कार्यशाला आज

आदिवासी बहुल जिलों के लिये रानी दुर्गावती स्व-रोजगार योजना की कार्यशाला आज
28 मार्च 08/उद्यमिता विकास केन्द्र, मध्यप्रदेश (सेडमेप) द्वारा शनिवार 29 मार्च को रानी दुर्गावती स्व-रोजगार योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला सेडमेप के अरेरा हिल्स स्थित मुख्यालय में दोपहर 12.30 बजे आयोजित की गई है। कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य इस स्व-रोजगार योजना की जानकारी दूरस्थ अंचलों तक पहुँचाना है जिससे अधिक से अधिक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्व-रोजगार के लिये प्रेरित किया जा सके। साथ ही इसके लिये उन्हें मार्जिन मनी एवं अन्य सुविधाओं से लाभान्वित किया जा सके।
कार्यशाला में आदिवासी बहुल जिलों, रायसेन, हरदा, होशंगाबाद, छिन्दवाड़ा, श्योपुरकलां और बैतूल जिले के स्वयंसेवी संगठन, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और योजना के क्रियान्वयन से जुड़े शासकीय अधिकारी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: