बुधवार, 26 मार्च 2008

पेयजल परिवहन के लिए नगरीय निकायों को 4 लाख रू. की राशि आबंटित

पेयजल परिवहन के लिए नगरीय निकायों को 4 लाख रू. की राशि आबंटित
26 मार्च,08/ग्रीष्म काल में नागरिकों को पेयजल की परेशानी न हो और उन्हें आसानी से पेयजल उपलब्ध हो सके इसके कलेक्टर श्री गुलशन बामरा ने सूखा राहत मद से जिले की चार नगरीय संस्थाओं को एक-एक लाख रू. की राशि आबंटित की है। इस राशि का उपयोग पेयजल के परिवहन में किया जायेगा।
सूखा राहत मद से नगर पालिका परिषद वारासिवनी व मलाजखंड तथा नगर पंचायत कटंगी व बैहर को एक-एक लाख रू.की राशि आबंटित की गई है। इस राशि का उपयोग समस्या ग्रस्त व ऐसे वार्डों में जहां पेयजल के स्त्रोत समाप्त हो गये है वहां पेयजल की व्यवस्था करने में किया जायेगा। पेयजल का परिवहन ठेकेदारों के माध्यम से कराना पूर्णत: प्रतिबंधित है।

कोई टिप्पणी नहीं: