शनिवार, 29 मार्च 2008

जिला संग्रहालय शहडोल का नाम अब तीर्थकर महावीर संग्रहालय एवं उद्यान

जिला संग्रहालय शहडोल का नाम अब तीर्थकर महावीर संग्रहालय एवं उद्यान
29 मार्च 08/राज्य शासन ने शहडोल जिले में स्थित जिला संग्रहालय का नामकरण अब तीर्थकर महावीर संग्रहालय एवं उद्यान कर दिया है। इस संबंध में संस्कृति विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी की इच्छा और स्थानीय जनभावनाओं का आदर करते हुए राज्य सरकार ने यह नामकरण करने का निर्णय लिया है। कई वर्षों पूर्व यहां जैन धर्म से संबधित महत्वपूर्ण प्रतिमाएं और पुरासंपदा प्राप्त हुई थी, तब स्थानीय जैन धर्मावलंबियों ने उक्त सामग्री राज्य शासन को सौंपते हुए संग्रहालय का नाम तीर्थकर महावीर संग्रहालय किये जाने का अनुरोध किया था।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान तथा संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा से भेंटकर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की इच्छा और स्थानीय जनभावनाओं से अवगत कराया था। राज्य सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नामकरण संबंधी यह रचनात्मक निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: