शनिवार, 29 मार्च 2008

रेलवे राजस्व आमदनी में 11-20 मार्च, 2008 के दौरान 17.82 प्रतिशत की वृध्दि

रेलवे राजस्व आमदनी में 11-20 मार्च, 2008 के दौरान 17.82 प्रतिशत की वृध्दि
उद्गम के आधार पर भारतीय रेल की 10 मार्च से 20 मार्च, 2008 की अवधि के दौरान कुल आमदनी पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1952.22 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 2300.09 करोड़ रुपये रही, इसमें 17.82 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की गई ।
माल भाड़े से आमदनी 11 मार्च से 20 मार्च, 2007 के दौरान 1301.72 करोड़ रुपये से बढक़र 11 मार्च से 20 मार्च, 2008 के दौरान 1566.85 करोड़ रुपये हो गई । इसने 20.37 प्रतिशत की वृध्दि दर्शाया । कुल यात्री राजस्व आय 11 से 20 मार्च, 2008 की अवधि के दौरान पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 542.07 करोड़ रुपये की तुलना में बढक़र 641.40 करोड़ रुपये हो गई । इसने 18.32 प्रतिशत की वृध्दि प्रदर्शित किया ।
11 से 20 मार्च, 2008 के दौरान बुक किये गये कुल यात्रियों की संख्या लगभग 186.97 मिलियन रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान बुक किये गये यात्रियों की कुल संख्या 181.31 मिलियन थी । इसमें 3.49 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की गई । उपनगरीय तथा गैर-उपनगरीय क्षेत्रों में 11 से 20 मार्च, 2008 के दौरान बुक किये गये कुल यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 104.66 मिलियन तथा 76.65 मिलियन की तुलना में क्रमश: 103.88 मिलियन तथा 83.09 मिलियन रही । इसमें क्रमश: 0.75 प्रतिशत की कमी तथा 8.40 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं: