शनिवार, 5 अप्रैल 2008

श्री आडवाणी आज उज्जैन में आदि विक्रमादित्य और जनयोध्दा का लोकार्पण करेंगे

श्री आडवाणी आज उज्जैन में आदि विक्रमादित्य और जनयोध्दा का लोकार्पण करेंगे
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
5 अप्रेल 08/पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री लालकृष्ण आडवाणी नव सम्वत्सर प्रवर्तक 'आदि विक्रमादित्य' पर केन्द्रित पुस्तक तथा 1857 मुक्ति संग्राम के रणबांकुरों पर केन्द्रित कैलेण्डर 'जनयोध्दा' का लोकार्पण 6 अप्रैल को उज्जैन में आयोजित समारोह में करेंगे।
श्री गुरूजी खेल प्रशाल, महानंदा नगर उज्जैन में शाम 6 बजे आयोजित लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। विशिष्ट अतिथि संस्कृति-जनसम्पर्क एवं खनिज साधन मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा होगें।
आदि विक्रमादित्य पुस्तक तथा जनयोध्दा कैलेण्डर का प्रकाशन प्रदेश के स्वराज संस्थान संचालनालय ने किया है। अक्षय निधि पुस्तक माला के अन्तर्गत प्रकाशित संस्कृतविद् एवं मर्मज्ञ डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित की पुस्तक 'आदि विक्रमादित्य' भारतीय साहित्य और लोकश्रुति के महानायक विक्रमादित्य को लेकर प्रचलित मिथकों, परम्पराओं, उनकी न्याय एवं राज्य व्यवस्था, विद्यानुराग, सांस्कृतिक वातावरण आदि के बारे में सप्रमाण प्रकाश डालती है। इससे पहले अक्षय निधि पुस्तक माला में स्वराज संस्थान द्वारा वराह मिहिर, भर्तृहरि, भवभूति, भोजनदेव शूद्रक, पतंजलि जैस युगांतरकारी रचनाओं और चिंतकों पर शोधपूर्ण पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकी है।
स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा प्रकाशित तथा श्रीराम तिवारी द्वारा सम्पादित कैलेण्डर जनयोध्दा की इस वर्ष की थीम 1857 मुक्ति संग्राम के रणबांकुरे है। पूर्व के वर्षो में स्वाधीनता संग्राम में जनजातीय भागीदारी, भारतीय क्रांतिकारी आन्दोलन, देश की स्वाधीनता के लिए आदिवासियों के देशव्यापी संघर्ष पर जनयोध्दा कैलेण्डर प्रकाशित हुए हैं। इस वर्ष के कैलेण्डर में 1857 मुक्ति संग्राम के मध्यप्रदेश के अमर रणबांकुरों-- तात्या टोपे, रानी अवंतीबाई, उमरावसिंह सूबेदार, गुरूलसिंह, रणमतसिंह, फरजंदअली, दौलतसिंह कछवाहा, देसपत बुंदेला खाज्या नायक, किशोर सिंह, महादेव शास्त्री, बखतबली सहित रानी लक्ष्मी बाई तथा नानासाहब पेशवा के चिताकर्षक एवं संग्रहणीय चित्र शामिल किये गये हैं। ये चित्र देश के प्रख्यात चित्रकारों--रघुनाथ साहू, विजय कुमार पांडा एवं पी.सुंदरराव आचार्य (भुवनेश्वर), चंद्रशेखर जोशी (पुणे), सत्यकजीत वरेकर, राजेन्द्र पाटिल (मुंबई), नाथुलाल वर्मा (जयपुर) बाबूराव नाडोनी (बैंगलूर) आदि द्वारा तैयार किये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: