गुरुवार, 3 अप्रैल 2008

कोयला खंडों के निवर्तन की नीति निर्धारण के लिए मंत्रिपरिषद समिति गठित

कोयला खंडों के निवर्तन की नीति निर्धारण के लिए मंत्रिपरिषद समिति गठित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 03 मार्च08/प्रदेश के उपक्रमों को भारत सरकार द्वारा आवंटित कोयला खडों के निवर्तन की नीति निर्धारित करने के लिए राज्य शासन ने चार सदस्यों की मंत्रिपरिषद समिति गठित की है।
समिति में वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्री जयंत मलैया, खनिज साधन मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा और जेल तथा विधि विधायी कार्य मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य को सदस्य नियुक्त किया गया है। प्रमुख सचिव खनिज साधन समिति के संयोजक होंगे।
यह समिति एक माह में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। यह समिति निवर्तन नीति निर्धारित करते समय खण्ड आवंटन के उद्देश्यों के साथ प्रदेश की औद्योगिक तथा ऊर्जा की आवश्यकताओं पर भी विचार करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: