शनिवार, 5 अप्रैल 2008

कुमार गन्धर्व समारोह एवं अलंकरण 8 और 9 अप्रैल को देवास में

कुमार गन्धर्व समारोह एवं अलंकरण 8 और 9 अप्रैल को देवास में
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
5 अप्रेल 08/विख्यात संगीत मनीषी पंडित कुमार गन्धर्व की स्मृति में उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा 8 और 9 अप्रैल को देवास में कुमार गन्धर्व समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
संस्कृति तथा जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा 8 अप्रैल की रात्रि 8 बजे मल्हार स्मृति मंदिर देवास में इस प्रतिष्ठित आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन तथा खेल एवं युवक कल्याण राज्यमंत्री श्री तुकोजीराव पंवार करेंगे। कार्यक्रम में महापौर नगरपालिक निगम देवास श्री शरद पाचुनकर और सभापति नगरपालिक निगम श्री सुभाष शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
समारोह के शुभारंभ दिवस पर 8 अप्रैल को आयोजित समारोह में राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय कुमार गन्धर्व सम्मान से इस वर्ष सुश्री कला रामनाथ वाईलिन वादिका, मुम्बई को सम्मानित एवं अलंकृत किया जायेगा। इस अवसर पर भुवनेश कोमकली ओर विनायक तोरवी, बैंगलोर का गायन और सुश्री कला रामनाथ, मुम्बई द्वारा वायोलिन की प्रस्तुति की जायेगी। समारोह के दूसरे और अंतिम दिन 9 अप्रैल को सुश्री मीना फातर्पेकर, पुणे और सुभाष व्यास, पुणे का गायन होगा । इस अवसर पर तेजेन्द्र नारायण मजुनदार, कोलकाता सरोद वादन करेंगे। कार्यक्रम में सहयोगी कलाकार के बतौर दीपक गरूड, उल्हास राजहंस, हितेन्द्र दीक्षित, इन्दौर तबला पर तथा मोहन मुंगरे, गोविन्द पोटधन, इन्दौर और विवेक बनसोड़, उज्जैन हारमोनियम पर संगत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: