सोमवार, 31 मार्च 2008

प्रदेश की 3382 देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के निष्पादन से 1613.24 करोड़ की आय

प्रदेश की 3382 देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के निष्पादन से 1613.24 करोड़ की आय
गत वर्ष से 18 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त
आबकारी विभाग की कुल 3382 दुकानों का निष्पादन कर लिया गया है। आबकारी आयुक्त टी. धर्माराव ने बताया कि निष्पादन से प्रदेश को 1613.24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा जो कि पिछले वर्ष से 18 प्रतिशत अधिक है।
आबकारी विभाग द्वारा इस वर्ष 2008-09 के लिए देशी मदिरा की 2677 एवं विदेशी मदिरा की 765, इस प्रकार कुल 3382 दुकानों का निष्पादन सम्पन्न कर लिया गया है। राज्य शासन को इन दुकानों के निष्पादन से गत वर्ष 2007-08 में 1367.61 करोड़ रुपये के विरुध्द वर्तमान वर्ष 2008-09 में 1613.24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा जो कि गत वर्ष से लगभग 18 प्रतिशत अधिक है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा पिछले वर्ष भी मदिरा दुकानों के निष्पादन में 18.46 प्रतिशत वृध्दि प्राप्त की गई है। इस प्रकार लगातार दो वर्षों में 18 प्रतिशत से अधिक वृध्दि प्राप्त करना विभाग की उल्लेखनीय उपलब्धि है।
आबकारी आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के 30 जिलों गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, धार, झाबुआ, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, कटनी, मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी, बालाघाट, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर, सागर, शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया में गत वर्ष की तुलना में वृध्दि 20 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त हुई है।
इसी प्रकार संभागों में गत वर्ष की तुलना में वृध्दि उज्जैन संभाग में 19.43 प्रतिशत, रीवा में 19.08 प्रतिशत, सागर में 18.71 प्रतिशत, इंदौर में 18.62 प्रतिशत, भोपाल में 18.23 प्रतिशत, जबलपुर में 16.18 प्रतिशत तथा ग्वालियर संभाग में 15.98 प्रतिशत रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: