सोमवार, 31 मार्च 2008

संग प्रसंग-2 उत्सव में आज रवीन्द्र भवन में

संग प्रसंग-2 उत्सव में आज रवीन्द्र भवन में
सुश्री इलिआना सितारिस्टी की नृत्य प्रस्तुति
उत्कल दिवस के अवसर पर एक अप्रैल को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित संग प्रसंग उत्सव-2 में शाम 7 बजे इटली मूल की प्रतिभाशाली ओडिसी नृत्यांगना सुश्री इलिआना सितारिस्टी नृत्य प्रस्तुत करेंगी। उत्कल समाज और संस्कृति संचालनालय के इस संयुक्त आयोजन में संस्कृति एवं जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। प्रसिध्द उड़िया फिल्मकार एवं निदेशक ज्ञानवाणी (इग्नू) इंदौर श्री प्रफुल्ल मोहंती कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इतालवी मूल की जानी मानी ओडिसी नृत्यांगना पद्मश्री डॉ. इलिआना सितारिस्टी ने भारतीय दर्शन शास्त्र में डॉक्टेरट की उपाधि प्राप्त की है। यूरोप के पारम्परिक थिएटर में अपने सुदीर्घ अनुभवों और प्रतिमानों के प चात् आप भारतीय शास्त्रीय नृत्य की ओर उन्मुख हुई। डॉ. इलिआना विगत लगभग तीस वर्षो से भारतीय संस्कृति, परम्परा और परिवेश को अपने कृतित्व और व्यक्तित्व में रचाए-बसाए रखने वाली एक प्रतिष्ठित कलाकार हैं। आपने ओडिसी नृत्य की गहन शिक्षा महान गुरू पद्मविभूषण श्री केलूचरण महापात्र से प्राप्त की। बाद में उन्हें गुरू श्री हरि नायक से भी नृत्य का परिष्कार प्राप्त हुआ और उन्होंने विशेष रूप से मयूरभंजी छाऊ नृत्य की शिक्षा उनसे ग्रहण की। डॉ. इलिआना सितारिस्टी की विशेषता शास्त्रीयता के प्रति अपना गहन समर्पण और अनुशासन है। देश-दुनिया में आपके नृत्य प्रदर्शनों को अत्यन्त सराहना मिली है। आपको 2006 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री प्रदान की गयी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: