सोमवार, 31 मार्च 2008

पी.एच.ई.मंत्री ने छात्रों को दी 7 विकास कार्यो की सौगातें

पी.एच.ई.मंत्री ने छात्रों को दी 7 विकास कार्यो की सौगातें
21.09 लाख लागत की 6 शालाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, मेघासिवनी में प्राथमिक शाला भवन बनाने की घोषणा
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह ने रविवार को विभिन्न ग्रामों में किए गए भ्रमण के दौरान छात्रों को 7 विकासमूलक कार्यो की सौगाते दी। आपने छात्रहित में ग्राम मेघासिवनी में 3.45 लाख लागत की प्राथमिक शाला भवन बनाने की घोषणा की। पीएचई मंत्री ने ग्राम झिरलिंगा में 3.45 लाख लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक शाला, ग्राम मेघासिवनी में 5.04 लाख लागत के माध्यमिक शाला, ग्राम मेघासिवनी मे ही 3.45 लाख लागत की प्राथमिक शाला और ग्राम केवलारी में 3.45 लाख लागत की प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन किया। जबकि ग्राम कपरवाडी में 5.04 लाख लागत से बनी माध्यमिक शाला और 2.00 लाख लागत से निर्मित माध्यमिक शाला के मॉडल कलस्टर भवन तथा ग्राम केवलारी में 2.11 लाख लागत से निर्मित माध्यमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया।
पीएचई मंत्री ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण के उपरान्त ग्रामीणजनों,छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं का उपयोग करते हुये आगे बढे। उन्होंने अभिभावकों का आहवान करते हुये कहा कि बच्चों के भावी जीवन को शिक्षा से ही उन्नत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक और ग्राम के बुजुर्गजन बच्चों को सतत पढ़ने के लिए प्रेरित करे जिससे देश के भावी कर्णधार उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेते हुये आगे बढ सके।

कोई टिप्पणी नहीं: