शनिवार, 5 अप्रैल 2008

नसबंदी ऑपरेशन शिविरों का आयोजन

नसबंदी ऑपरेशन शिविरों का आयोजन
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
5 अप्रेल 08/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत भोपाल जिलें मे एल.टी.टी.#एन.एस.व्ही. नसंबदी ऑपरेशन शिविरों का माह अप्रैल में लगभग 16 अस्पतालों में आयोजन किया जा रहा हैं। डॉ.के.एन.के. चिकित्सालय (काटजू) में दिनांक 4,11,19 और 25 अप्रैल को सिविल अस्पताल, बैरागढ़ में 8 और 15 अप्रैल को, सुल्तानिया जनाना अस्पताल में 7,15, 21और 28 अप्रैल को, जवाहरलाल नेहरू गैस राहत चिकित्सालय में 7,15,21और 28 अप्रैल को, कस्तुरबा चिकित्सालय बी.एच.ई.एल में 9,16 और 23 अप्रैल को, मास्टरलाल सिंह चिकित्सालय, शाहजहांबाद में 9,16 और 23 अप्रैल को, इंदिरा गांधी चिकित्सालय में 3,10,17और 24 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बैरासिया में 04,11,19 और 25 अप्रैल को, जे.पी.चिकित्सालय, भोपाल में 7,15,21और 28 अप्रैल को, ई.एस.आई. चिकित्सालय सोनागिरी में 4,11 और 19 अप्रैल को, ग्राम तुमड़ा सेक्टर में 15 अप्रैल को, अरवलिया सेक्टर में 21 अप्रैल को रातीबढ़ सेक्टर में 28 अप्रैल को और बालमपुर सेक्टर में 7 अप्रैल को वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा नसबंदी ऑपरेशन किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: