शनिवार, 5 अप्रैल 2008

अस्पताल भवनों के निर्माण पर 112 करोड़ रुपये खर्च होंगे - श्री विश्नोई

अस्पताल भवनों के निर्माण पर 112 करोड़ रुपये खर्च होंगे - श्री विश्नोई
एनआरएचएम के तहत उप स्वास्थ्य केन्द्रों के पांच सौ भवन बनेंगे
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
5 अप्रेल 08/राज्य सरकार ने अस्पताल भवन के निर्माण और अधोसंरचना के विकास के लिए चालू साल के बजट में 112 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2007-08 में यह राशि 92 करोड़ रुपये ही थी। यह जानकारी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय विश्नोई ने आज यहां दी।
अस्पताल भवन
• गत वर्ष 92 करोड के बजाय चालू वर्ष के बजट में 112 करोड़ रुपये का प्रावधान
• इस साल सात भवनों का कार्य पूरा होगा
• 39 सामु. स्वास्थ्य केन्द्र के भवन बनाने का लक्ष्य
• पिछले साल 42 सामु. स्वा. केन्द्र के भवन बने
• गत वर्ष 34 सामु. स्वा. केन्द्र के लिए 21.88 करोड़ की स्वीकृति
• 293 में से 113 प्रा. स्वा. केन्द्र के भवन बनाने का लक्ष्य
• 2007-08 में 80 प्रा. स्वा. केन्द्र भवन बने
• एनआरएचएम के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रों के 500 भवन बनेंगे
• इस साल 261 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाने का लक्ष्य
• 2007-08 में उप स्वा. केन्द्र के 95 भवन बने
श्री विश्नोई ने बताया कि चार साल पहले बजट में शासकीय अस्पतालों के भवन निर्माण के लिए जहां केवल 24 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि आवंटित हुई थी, वहीं वह अब मौजूदा सरकार के कार्यकाल में उसमें साढ़े चार गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। सरकार ने चालू साल के बजट में शहरी क्षेत्र के अस्पतालों के उन्नयन हेतु भी प्रावधान रखा है। वर्ष 2008-09 में सात स्थानों पर अस्पताल भवनों के निर्माण कार्य पूरे किये जायेंगे। विगत वर्ष 2007-08 में 6 शहरी संस्थाओं के भवनों के 14 करोड़ 89 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये थे। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर की स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अस्पताल भवनों के लिए वर्ष 2008-09 की कार्ययोजना तैयार कर भारत सरकार को भेजी गई है।
श्री विश्नोई के अनुसार पिछले साल इंदौर, उज्जैन, सागर और नौगांव के क्षय चिकित्सालयों के भवनों के उन्नयन हेतु आठ करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्यों की प्रारंभिक कार्यवाही हेतु एक लाख 60 हजार रुपये की राशि आवंटित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के उन्नयन, निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गत वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 42 भवनों का निर्माण कार्य पूरा किया गया था। वर्ष 2007-08 में 21 करोड़ 88 लाख 60 हजार रुपये की लागत के 34 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये गये थे, जिनका निर्माण कार्य जारी है। सरकार ने चालू वर्ष 2008-09 में 91 में से 39 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों का निर्माण पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2007-08 में निर्माणाधीन 370 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से 80 भवनों का निर्माण कार्य पूरा किया गया। इसी वर्ष 61 लाख 20 हजार रुपये लागत के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये गये थे। इस साल निर्माणाधीन 293 भवनों में से 113 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण पूरा किया जायेगा। इसी प्रकार वर्ष 2007-08 के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्रों के 95 भवनों का निर्माण कार्य पूरा किया गया। अब इस वर्ष 731 में से 261 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के अंतर्गत वर्ष 2008-09 में उप स्वास्थ्य केन्द्रों के 500 भवनों का निर्माण कार्य जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: