सोमवार, 31 मार्च 2008

भोपाल में 8 अप्रैल को राज्यस्तरीय कार्यक्रम (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना)

भोपाल में 8 अप्रैल को राज्यस्तरीय कार्यक्रम (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना)
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत भोपाल में आगामी 8 अप्रैल को राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस योजना की तैयारियों के संबंध में आज यहां मंत्रालय में बैठक का आयोजन मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी की अध्यक्षता में किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद हर जिले में इस योजना का शुभारंभ होगा।
अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रदेश के सभी बीपीएल परिवारों (गैर अन्त्योदय अन्न योजना हितग्राही परिवारों) को 3 रुपये प्रति किलो गेंहू एवं 4.50 रुपये प्रति किलो चावल की दर से, कम से कम 20 किलो खाद्यान्न प्रतिमाह उपलब्ध कराया जायेगा। भोपाल जिले में बी.पी.एल के 1 लाख 32 हजार परिवार है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आने वाले परिवारों के लिये भोजन, पानी, टेंट की व्यवस्था, मेडिकल सुविधा आदि की बैठक में चर्चा की गई और निर्णय लिया कि इन व्यवस्थाओं के लिये समितियों और संस्थाओ को जिम्मेदारी सौंप दी जाय तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री प्रदीप भार्गव, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री एम.के. राय, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति जनजाति श्री ओ.पी. रावत, प्रमुख सचिव कृषि श्री प्रवेश शर्मा, प्रमुख सचिव वित्त श्री अशोक दास, आयुक्त मंडी श्री एस.एस. उप्पल, कमिश्नर भोपाल श्री पुखराज मारु एवं कलेक्टर भोपाल श्री आर.के. माथुर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: