सोमवार, 31 मार्च 2008

समाज का इस्तेमाल राजनीति के लिए न हो - सिकरवार

समाज का इस्तेमाल राजनीति के लिए न हो - सिकरवार
- क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह संपन्न
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 31 मार्च। हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित शांति उत्सव वाटिका में बीते रोज क्षत्रिय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुमावली क्षेत्र के विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने होली मिलन समारोह पर अपने संबोधन पर कहा कि राजनीति के लिए समाज का इस्तेमान नहीं होना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि लोग समाज को जोड़कर संगठन बनाते हैं और फिर उसका राजनैतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि आपस में प्रतिध्दंदिता और मन-मुटाव पैदा होने लगते हैं और सामाजिक कार्य अवरुध्द होता है। उन्होंने कहा कि हमें आपसी कटुता और राजनैतिक लालच को छोड़कर समाज के साथ जुड़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यो को राजनीति से जुड़े लागों के अलावा अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को हाथ में लेना चाहिए।
इस अवसर पर वरष्ठि अभिभाषक विजय सिंह सिकरवार ने कहा कि हम अक्सर समाज में विभाजित होकर इस असमंसज मेें पड़ जाते है कि किसके साथ जाए और किसके साथ न नहीं। हर समाज में अच्छे और बुरे लोग होते हैं लेकिन अच्छाई का साथ देने से समाज को प्रतिष्ठा और बल मिलता है। उन्होने होली के आध्यात्मिक महत्व के बारे में भी काफी - कुछ विस्तार से बताया है। होली मिलन समारोह में सहकारी बैंक अध्यक्ष शिवमंगल सिंह तौमर, मंडी बोर्ड के डायरेक्टर सूबेदार सिंह सिकरवार, भाजपा नेता उदयवीर सिंह सिकरवार व हरीसिंह सिकरवार, डॉ. आनंद सिंह सिकरवार, अरविंद सिंह भदौरिया सहित अन्य वक्ताओं ने अपने - अपने उदबोधन कहे। कार्यक्रम का संचालन सतेन्द्र सिंह परमार ने किया। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगोंन ने एक - दूसरे को चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। अंत में ऋषि गालव कालेज के अध्यक्ष सोनू परमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक सिंह सिकरवार, आशा सिंह, गजेन्द्र ंसिह परमार, रामनरेश सिंह सिकरवार आदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: