गुरुवार, 3 अप्रैल 2008

'आत्मा' योजना का तेजी से क्रियान्वयन जारी (राष्ट्रीय कृषि विस्तार परियोजना)

'आत्मा' योजना का तेजी से क्रियान्वयन जारी (राष्ट्रीय कृषि विस्तार परियोजना)
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 03 मार्च08/राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार परियोजना कार्यक्रम के तहत संचालित 'आत्मा' योजना को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू कर इसे तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। योजना को वर्ष 2005-06 से 15 जिलों में प्रारंभ किया गया था। वर्ष 2007-08 से प्रदेश के 33 जिलों को भी शामिल कर तेजी से कार्य प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत कृषि से संबंधित क्षेत्रों में नवीन तकनीकी हस्तांतरण द्वारा एकीकृत कृषि विकास को गति देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का समावेश किया गया है। योजना के तहत 13 जुलाई 2007 से पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के तहत अंर्तविभागीय कार्य समिति की अनुशंसा के आधार पर आई.टी.सी. एवं कृषक जगत हस्ताक्षरित के.जे. एजुकेशन सोसायटी के साथ एम.ओ.यू 2 जनवरी 2008 को हस्ताक्षरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: