शुक्रवार, 20 जून 2008

संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री उपाधि हेतु प्रवेश प्रारंभ

संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री उपाधि हेतु प्रवेश प्रारंभ
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 20जून08/संस्कृत महाविद्यालय उज्जैन में नवीन सत्र से सेमेस्टर पध्दति के द्वारा शास्त्री की परीक्षाएं आयोजित होंगी। नया सत्र एक जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। प्रवेश हेतु अंतिम तिथि शासन द्वारा 25 जून निर्धारित की गई है। इस पाठयक्रम में 12वीं कक्षा संस्कृत विषय से उत्तीर्ण छात्र प्रवेश ले सकते हैं।
संस्कृत महाविद्यालय उज्जैन में पांच विधाओं में शिक्षा की व्यवस्था है। इनमें धर्मशास्त्र, व्याकरण, वेद, साहित्य तथा ज्योतिष शास्त्र हैं। छात्र वर्ग इनमें से किसी एक विषय में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा में भी प्रवेश प्रारंभ है। प्रवेश का समय दोपहर 12 से 4 बजे तक है। इस समय में छात्र अपनी प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। यह महाविद्यालय महाकाल और हरसिध्दि मंदिर के पास होने से पूर्णतया बौध्दिक एवं आध्यात्मिक वातावरण में संचालित होता है।

कोई टिप्पणी नहीं: