शुक्रवार, 20 जून 2008

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2008 : 30 जून से 15 जुलाई 08 तक होगा (फोटोयुक्त मतदाता सूची)

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2008 : 30 जून से 15 जुलाई 08 तक होगा (फोटोयुक्त मतदाता सूची)
बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण 26 और 27 जून को
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 20जून08/फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2008 का कार्य 30 जून से 15 जुलाई तक परिसीमन 2007 के आधार पर नवीन विधानसभा अनुसार नये स्थापित मतदान केन्द्रों पर किया जायेगा। कार्य में जिन बूथ लेवल आफीसर (बी.एल.ओ) को कार्य सौंपा गया है उन्हें 26 और 27 जून को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
संयुक्त कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिये पूर्व से कार्यरत बी.एल.ओ.को ही नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए बी.एल.ओ.25 जून 08 को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से सामग्री प्राप्त करेंगे और 26 एवं 27 जून को गांधी मेडीकल कालेज के आडिटोरियम हाल में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होंगे। प्रशिक्षण पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा।
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत नियुक्ति अभिहित अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम निरसित करवाने और संशोधन के लिए दावे#आपत्तियां प्राप्त किए जायेंगे। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगे बी.एल.ओ.को निर्देशित किया गया है कि वे अनिवार्य रूप से नियत तिथि को सामग्री प्राप्त करेंगे और आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: