शनिवार, 21 जून 2008

छात्रों को मध्यान्ह भोजन वितरण के लिये 3 हजार 26 क्विटल खाद्यान्न का आबंटन जारी

छात्रों को मध्यान्ह भोजन वितरण के लिये 3 हजार 26 क्विटल खाद्यान्न का आबंटन जारी
संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना 21जून08/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश जाटव ने शैक्षणिक सत्र 2008-09 के दौरान शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण करने के लिये छात्रों को 1 अप्रैल से 30 जून तक के लिये 3 हजार 26 क्विटल 40 किलो खाद्यान्न (चांवल) का आबंटन जारी किया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जाटव ने निर्देश दिये है कि शतप्रतिशत छात्रों को मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जायें। उन्होने बताया कि शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिये चांवल का आबंटन 138 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को दिया गया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड शहपुरा के लिये लीड समिति धिरवन कला 19 उचित मूल्य की दुकानों को 566 क्विटल खाद्यान्न का आबंटन जारी किया गया है। जनपद पंचायत मेंहदवानी के लिये धिरवनकला की 3 दुकानों को 27 क्विटल 44 किलो और 21 दुकानों को 156 क्विटल 20 किलो खाद्यान्न का आबंटन जारी किया गया है।
उन्होने बताया कि जनपद पंचायत डिण्डौरी के लिये लीड समिति धिरवनकला की 3 उचित मूल्य दुकानों को 44 क्विटल 9 किलो और लीड समिति परसेल की 9 दुकानों को 192 क्विटल 88 किलो और बजाग की 19 दुकानों को 467 क्विटंल 71 किलो का खाद्यान्न आबंटन जारी किया गया है। जनपद पंचायत करंजिया के लिये लीड समिति परसेल को 16 उचित मूल्य की दुकानों 382 क्विटल 56 किलो और एक दुकान को 28 क्विटल 25 किलो का आबंटन दिया गया। विकास खण्ड बजाग के लिये लीड समिति बजाग की 15 दुकानों को 304 क्विटल 80 किलो, और परसेल की 1 दुकान को 43 क्विटल 99 किलों खाद्यान्न का आबंटन दिया गया है।
जिला पंचायत के सी.ई.ओ. लोकेश जाटव ने बताया कि अमरपुर के लिये लीड समिति बजाग की उचित मूल्य की 1 दुकान को 66 क्विटल 95 किलो एवं अमरपुर की 13 दुकानो को 296 क्विटल 43 किलो खाद्यान्न का आबंटन जारी किया गया। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत समनापुर की लीड समिति अमरपुर के 13 उचित मूल्य की दुकानों 432 क्विटल 38 किलो खाद्यान्न का आबंटन जारी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: