मंगलवार, 17 जून 2008

चार हजार मदरसों को मदरसा बोर्ड में जोड़ा गया है

चार हजार मदरसों को मदरसा बोर्ड में जोड़ा गया है
मदरसा शुभारंभ के अवसर पर राज्य मंत्री मीना सिंह
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 17जून08/इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4 हजार मदरसों को म.प्र. मदरसा बोर्ड से जोड़ा है। यह कार्य पिछले 50 सालों में नहीं किया गया था। इस नये मदरसे को बोर्ड से जुड़ जाने से अगले तीन वर्ष का इसे शासकीय सुविधायें प्राप्त होने लगेगी। उन्होंने मुस्लिम समूह के लोगों से अपेक्षा की कि वे प्रदेश सरकार की योजनाओं के सहभागी बने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें।
राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सुश्री मीना सिंह ने विगत दिवस उमरिया जिले के नौरोजाबाद में मदरसा जामियातुल कुरान का फीता काटकर उद्धाटन किया। इस पंजीकृत मदरसे में उर्दू, हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम से बालक-बालिकाओं को तालीम दी जायेगी।
इस अवसर पर मीना सिंह ने बताया कि नौरोजाबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कन्या हायर सेकण्ड्री स्कूल तथा उसके लिए 20 लाख रूपयें का भवन बनवाया जायेगा तथा कब्रिस्तान की बाउण्ड्री बाल विधायक निधि से दो किश्तों में बनवायी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: