शुक्रवार, 20 जून 2008

चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में स्ववित्तीय पाठयक्रम प्रारम्भ करने पर सहमति

चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में स्ववित्तीय पाठयक्रम प्रारम्भ करने पर सहमति
राज्यपाल की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 20जून08/राज्यपाल एवं कुलाधिपति डा. बलराम जाखड़ ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अधोसंरचना विकास के कार्यों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये हैं। डा.जाखड़ आज राजभवन में आयोजित विश्वविद्यालय की प्रबन्ध समिति की 39 वीं बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में स्ववित्तीय पाठयक्रम प्रारम्भ करने पर सहमति व्यक्त की।
कुलपति डा. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में कन्सलटेन्सी सर्विसेज और पर्यटन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों के मैनेजमेंट कोर्सेस प्रारम्भ करने के प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में कर्मचारियों को क्रमोन्नति# समयमान वेतनमान देने और चिकित्सा सुविधा आदि मामलों में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री के.के.सिंह, उच्च शिक्षा आयुक्त श्री आशीष उपाध्याय तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों सहित समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: