शनिवार, 21 जून 2008

78 आयुर्वेद चिकित्सकों की नई नियुक्तियाँ

78 आयुर्वेद चिकित्सकों की नई नियुक्तियाँ
ग्रामीण क्षेत्रों में हुई तैनाती, सभी उम्मीदवार अनुसूचित जाति और जनजाति के, एक महीने में जाना होगा डयूटी पर
संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना 21जून08/राज्य सरकार ने विभिन्न चिकित्सा पध्दतियों के अस्पतालों में डॉक्टरों के पदों को भरने की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में आयुर्वेद औषधालयों में 78 डॉक्टरों को राजपत्रित सेवा में द्वितीय क्षेणी के अधिकारी के बतौर नियुक्ति के आदेश भी जारी किए गए हैं। महत्वपूर्ण यह भी है कि इनमें से 98 फीसदी डॉक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया गया है जहाँ इनकी जरूरत है। ये सारे पद अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों से भरे गए है। सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए की जा रही विशेष कोशिशों के मद्देनज़र नवनियुक्त डॉक्टरों से एक महीने में डयूटी पर हाजिर होने के लिए कहा गया है। नियुक्ति आदेश मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए है।
आदेश के मुताबिक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों सर्वश्री दिनेश कुमार अहिरवार को रोहना (होशंगाबाद), ममता जूनवाल को कंनौद (देवास), नीलेश मोरे को लोहारी (धार), उर्मिला बाकसार को गोगाखेड़ा (उज्जैन), अरविंद शाक्य को पाढ़र (बैतूल), तेजसिंह घाघरे को रजौदा (मुरैना), मनोज किरार को होशंगाबाद, सुनील मारू को गुलाना (शाजापुर), वन्दना साकले को छनेरा (खण्डवा), वैशाली तावड़ेकर को सगड़ोद (इन्दौर), शांतिलाल वर्मा को वेंकट नगर (अनूपपुर), देवकुन्जु चौहान को छीन्दा (सिवनी), विमला गढ़वाल को जीरादेह (होशंगाबाद), शिवराम साकेत को ताला (सतना), सुनीता अतुलकर को नंदलालपुरा (इंदौर), रामप्रसाद सिन्हा को पचमढ़ी (होशंगाबाद), मौसमी कुल्हारे को कुरावर (सीहोर), सुशील कुमार को पिकलोन (विदिशा), सुलभा बन्सौड़ को खड़ेर (विदिशा), बृजेश कुमार को कुठिया मेहगांव (कटनी), अभिलाषा आम्रवंशी को बैहर (बालाघाट), कविता गढ़वाल को अम्बाड़ा (बुरहानपुर), बालकृष्ण सेवतकर को सनखेड़ा (रायसेन), अनुराधा अहिरवार को बागपिपरिया (रायसेन), विनोद कुमार को सेंथरा (मुरैना), विनोद कुमार शाक्य को जमसारा (भिण्ड), मनोज कोरी को चरगंवा (कटनी), रश्मि मौर्य को रतलाम, यशवंत कुमार माथुर को हथनापुर (सिवनी), मिलिन्द चौधरी को डिण्डोरी, सत्येन्द्र कुमार ब्योहार को बैहर (बालाघाट), प्रमिला रघुनाथ यावतकर को सरल्या (खण्डवा), भरत कुमार उज्जैनिया को राजपुर (अशोकनगर), हीरालाल संगम को सोनवर्षा (सीधी), ताराचंद आर्य को धौलागढ़ (शिवपुरी), राजेश कुमार पाराशर को काथा (भिण्ड), संतोष कुमार मौर्य को जामली (झाबुआ), बिन्दु परस्ते को निवास (मण्डला), नीलम कटारा को मलवासा (रतलमा), ज्योमि पंचाल को झाबुआ, श्रीराम करोंजिया को खापा बाजार (सिवनी), अर्चना मरावी को शहपुरा (डिण्डोरी), अंतिम कुमार नलवाया को सराय (धार), हारसिंह तोमर को चिचली (बड़वानी), हंसा बारिया को डेहरी (धार), रमेशचन्द्र मुवेल को बड़ी जुवारी (झाबुआ), वासुदेव आसलकर को बोरी सराय (खण्डवा), मुकेश कुमार सैते को ढेढ़रवासा (झाबुआ), हीरालाल ठाकुर को आम्बाखेड़ी (झाबुआ), राजेन्द्र कुमार सिंह को खडडा (शहडोल), धमरसिंह सोलंकी को नंदगांवबद (खरगौन), संतोष कुमार परस्ते को रहठा (उमरिया), जयपाल चौहान को सरदारपुर (धार), मनीष कुमार कोरचे को तिलई (मण्डला), कैलाश साकले को वगई बड़ी (झाबुआ), गोपीचन्द सोलंकी को टेमरनी (खरगौन), हिम्मत सिंह डाबर को लावरिया (धार), जितेन्द्र पन्द्र को कठौतिया (डिण्डोरी), विजय चौके को बरवारी (सिवनी), श्रीमती गीता घोरमारे को चाबी (मण्डला), प्रमिला चौहान को राजैद (धार), कलमसिंह बारिया को जोलाना (धार), शशिप्रभा कुशराम को धूमा (सिवनी), मनोज चौहान को बरझर (झाबुआ), विनोद सिंह को सर्रा (दमोह), उपेन्द्र सिंह धुर्वे को बम्होरी तिदनी (नरसिंहपुर), महेन्द्रसिंह मेहता को वडदा (धार), अर्जन सिंह परिहार को इनपुन (खण्डवा), थानसिंह मेहता को ढोल्यावाड (झाबुआ), प्रताप सिंह बघेल को छड़ावद (धार), कमलेश कुमार गौड को चीचली (नरसिंहपुर), मनीष पटेल को धूलकोट (खरगौन), कु. रत्ना परस्ते को पुष्पराजगढ़ (अनुपपूर), सवेदिता कुमरे को झिरी (सिवनी), पार्वती रावत को हथनारा (रतलाम), लता उईके को तामिया (छिंदवाड़ा), गायत्री मरावी को चिरईडोंगरी, रेल्वे (मण्डला), और सुरेन्द्र सिंह मण्डलोई को चाचरिया (बड़वानी) पदस्थ किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: