सोमवार, 17 मार्च 2008

निरन्तर में 20 मार्च को ''अवन्तिबाई स्तवन''

निरन्तर में 20 मार्च को ''अवन्तिबाई स्तवन''
मुरैना 17 मार्च 08/साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश द्वारा रानी अवन्तिबाई की पुण्यतिथि के अवसर पर निरन्तर रचनापाठ एवं संवाद श्रृंखला में डॉ. प्रेमभारती की अध्यक्षता में डॉ. कृष्ण गोपाल मिश्र अवन्तिबाई पर रचित अपने खण्डकाव्य का 20 मार्च को शाम साढ़े छ: बजे स्वराज भवन, भोपाल में पाठ करेंगे। 1857 की क्रान्ति में स्वतंत्रता की बलिदेवी पर अपने प्राणोत्सर्ग करने वाली वीरांगना एवं महान स्वतंत्रता सेनानी रानी अवन्तिबाई पर यह आयोजन साहित्य अकादमी द्वारा एक प्रकार से अवन्तिबाई स्तवन है।
साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र दीपक ने बताया कि अवन्तिबाई के जीवन मूल्यों को साहित्य के माध्यम से समाज एवं जनता के बीच प्रसारित करना इस आयोजन का उद्देश्य है। उन्होंने साहित्य के सभी पाठकों एवं श्रोताओं समेत रानी अवन्तिबाई के चरित्र एवं जीवन से प्रेरित सभी लोगों से अधिक से अधिक उपस्थिति का अनुरोध किया है। डॉ. दीपक ने बताया कि रानी अवन्तिबाई पर मध्यप्रदेश में होने वाला यह प्रथम साहित्यिक आयोजन है, जिसे अवन्तिबाई स्तवन नाम से आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अवन्तिबाई पर खण्ड काव्य के रचियता डॉ. कृष्ण गोपाल मिश्र ने स्वतंत्रता संग्राम की एक और वीरांगना झलकारी बाई पर भी खण्डकाव्य की रचना की है।

कोई टिप्पणी नहीं: