गुरुवार, 20 मार्च 2008

सरकारी विभागों ने 7 करोड़ 80 लाख रु. से अधिक के कपड़ों की खरीदी की

सरकारी विभागों ने 7 करोड़ 80 लाख रु. से अधिक के कपड़ों की खरीदी की
20 मार्च 2008//शासकीय वस्त्र प्रदाय योजना के अंतर्गत ग्रामोद्योग विभाग को इस वर्ष 7 करोड़ 80 लाख रूपये से अधिक के वस्त्र प्रदाय के आदेश मिले हैं। ये आदेश विभिन्न सरकारी विभागों से यूनिफार्म आदि के कपड़ों के लिए प्राप्त हुए।
शासकीय विभागों को लगने वाले वस्त्रों की प्रदाय व्यवस्था से बुनकरों को रोजगार प्रदाय किया जा रहा है। ग्रामोद्योग विभाग को इस वर्ष शासकीय विभागों से 7 करोड़ 80 लाख रूपये से अधिक के आदेश प्राप्त हुए हैं।
आदेश प्राप्त होने से प्रदेश की विभिन्न बुनकर सहकारी समितियों, लघु हाथकरघा इकाइयों, व्यक्तिगत हाथकरघा बुनकरों को उत्पादन कार्यक्रम ग्रामोद्योग विभाग द्वारा दिया गया था। इससे 7 लाख 56 हजार 525 मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
इसी प्रकार से हाथकरघा संचालनालय द्वारा पूर्व में संचालनालय की विभिन्न सहायता योजनाओं में मात्र सहकारी समितियों को ही सहायता उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान था। विभाग द्वारा इस प्रावधान का विस्तार किया गया है। नये विस्तार के अनुसार योजनाओं की स्व-सहायता समूहों के लिए भी प्रारंभ किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: