गुरुवार, 20 मार्च 2008

शहीद भवन में गगन दमामा बाज्यौ का मंचन 23 मार्च को

शहीद भवन में गगन दमामा बाज्यौ का मंचन 23 मार्च को
20 मार्च 2008// स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग द्वारा क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म भगतसिंह के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर विभिन्न रचनात्मक आयोजन किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहादत दिवस पर भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन पर केन्द्रित नाटक 'गगन दमामा बाज्यौ' का मंचन 23 मार्च की शाम 7 बजे स्थानीय शहीद भवन, एम.एल.ए रेस्ट हाउस, भोपाल में किया जा रहा है।
पियुष मिश्रा द्वारा लिखित और मौरिस लाज़रस द्वारा संगीतबध्द त्रिकर्षि की इस नाटय प्रस्तुति का निर्देशन युवा रंगकर्मी निर्देशक के.जी. त्रिवेदी ने किया है। यह नाटय प्रस्तुति दर्शकों के लिए नि:शुल्क रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: