बुधवार, 19 मार्च 2008

प्रदेश के तीस जिले के 195 नगरीय निकायों को पेयजल परिवहन के लिये 5.72 करोड़ रुपये का आवंटन

प्रदेश के तीस जिले के 195 नगरीय निकायों को पेयजल परिवहन के लिये 5.72 करोड़ रुपये का आवंटन
मुरैना 19 मार्च,08/राज्य शासन द्वारा तीस जिलों के 195 नगरीय निकायों को पेयजल समस्याग्रस्त शहरी क्षेत्रों में पेयजल परिवहन के लिये चालू वित्तीय वर्ष के बजट से 5 करोड़ 72 लाख 5 हजार रुपये की राशि आवंटित की गयी है।
राहत आयुक्त द्वारा उक्त राशि संबंधित जिला कलेक्टर को आवंटित की गयी है। आज जारी किये गये आवंटन आदेश में ग्वालियर जिले के 5 नगरीय निकायों के लिये 24.45 लाख रुपये, मुरैना जिले के 8 नगरीय निकायों के लिये 4.90 लाख रुपये, श्योपुर जिले के 3 नगरीय निकायों के लिये 59 हजार रुपये, शिवपुरी जिले के 7 नगरीय निकायों के लिये 27.36 लाख रुपये, गुना जिले के 5 नगरीय निकायों के लिये 14.38 लाख रुपये, अशोक नगर जिले के चार नगरीय निकायों के लिये 4.12 लाख रुपये, दतिया जिले के चार नगरीय निकायों के लिये 3.10 लाख रुपये, धार जिले के आठ नगरीय निकायों के लिये 3.50 लाख रुपये, बड़वानी जिले की सेंधवा नगर पालिका के लिये 1.72 लाख रुपये, बुरहानपुर जिले के तीन नगरीय निकायों के लिये 44 हजार रुपये, नीमच जिले के आठ नगरीय निकायों के लिये 18.86 लाख रुपये, मंदसौर जिले के तीन नगरीय निकायों के लिये 86 हजार रुपये, सीहोर जिले के सात नगरीय निकायों के लिये 4 लाख रुपये, रायसेन जिले के नौ नगरीय निकायों के लिये 12.53 लाख रुपये, विदिशा जिले के 5 नगरीय निकायों के लिये 75 हजार रुपये, राजगढ़ जिले के 13 नगरीय निकायों के लिये 18.74 लाख रुपये, सागर जिले के 10नगरीय निकायों के लिये 6.50 लाख रुपये, दमोह जिले के पांच नगरीय निकायों के लिये 6.85 लाख रुपये, पन्ना जिले के 6 नगरीय निकायों के लिये 31.61 लाख रुपये, छतरपुर जिले के 15 नगरीय निकायों के लिये 51.49 लाख रुपये, टीकमगढ़ जिले के 13 नगरीय निकायों के लिये एक करोड़ 10 लाख 56 हजार रुपये, रीवा जिले के 12 नगरीय निकायों के लिये 13 लाख रुपये, सीधी जिले के चार नगरीय निकायों के लिये 21 हजार रुपये, सतना जिले के 11 नगरीय निकायों के लिये एक करोड़ 95 लाख 26 हजार रुपये, शहडोल जिले के पांच नगरीय निकायों के लिये 10.34 लाख रुपये, अनूपपुर जिले के पांच नगरीय निकायों के लिये पांच लाख रुपये, उमरिया जिले के चार नगरीय निकायों के लिये आठ हजार रुपये, कटनी जिले के चार नगरीय निकायों के लिये 35 हजार रुपये, बालाघाट जिले के पांच नगरीय निकायों के लिये 30 हजार रुपये और मण्डला जिले के तीन नगरीय निकायों के लिये 20 हजार रुपये की राशि आवंटित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: