बुधवार, 19 मार्च 2008

होलिका दहन के लिए हरे भरे पेड़ों को न काटे - कलेक्टर श्री माथुर

होलिका दहन के लिए हरे भरे पेड़ों को न काटे - कलेक्टर श्री माथुर
मुरैना 19 मार्च,08/होली का त्यौहार 22 मार्च को सम्पन्न होगा जिसके लिए होलिका दहन 21 मार्च की रात्रि को होना है। कलेक्टर श्री आर.के.माथुर ने होलिका दहन के लिए शहरवासियों से अपील की हैं कि वे इस कार्य के लिए हरे भरे पेड़ों को न काटे। होलिका दहन के लिए शासन द्वारा भोपाल के 14 विभिन्न स्थानों पर शासकीय मूल्य 230#- रूपये प्रति क्विंटल पर जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
श्री माथुर ने अपील में कहा है कि शहर को हरा भरा रखने के लिए इन पेड़ों का होना बहुत जरूरी है जिससे शहर की सुंदरता और पर्यावरण संतुलित रहता है। उन्होंने कहा कि पेड़ों को न काटकर जलाऊ लकड़ी खरीद कर होलिका दहन करें। जल संकट को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने कहा कि नागरिक प्रयास करें कि सूखे रंग गुलाल से अधिक होली खेलें और पानी का कम उपयोग करें और केमिकल मिले रंगो का उपयोग न करें। होली खेलते समय नागरिक पूरी सावधानी बरतें, शराब और अन्य प्रकार का कोई भी नशा करके वाहन न चलायें और सभी समुदाय के लोग आपसी सद्भाव व भाईचारे के माहौल में त्यौहार मनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: