गुरुवार, 20 मार्च 2008

राज्यपाल डा. जाखड़ द्वारा प्रदेशवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं

राज्यपाल डा. जाखड़ द्वारा प्रदेशवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं
20 मार्च 2008//राज्यपाल डा. बलराम जाखड़ ने होली, मिलाद उन नबी, गुडफ्राइडे और चेतीचांद त्यौहारों पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल डा. जाखड़ ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति में सभी त्यौहारों को आपसी सौहार्द, एकता,सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाने की परम्परा रही है। सभी धर्मगुरूओं ने इंसानियत की रक्षा, तरक्की और शांति का पैगाम दिया है। भारतवर्ष की अनेकता में एकता की सांस्कृतिक मिसाल आज भी पूरे विश्व में प्रसिध्द है।
राज्यपाल डा. जाखड़ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी त्योहार परम्परागत हर्षोल्लास, एकता और भाई चारे के साथ मनायें। डा. जाखड़ ने प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृध्दि की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं: